फ़ॉलोअर

सोमवार, 24 जनवरी 2022

जलरक्षक संघ की मांगों को भी पुर्ण राज्यत्व के दिन पुरा करें सरकार संघ

 *जलरक्षक संघ की मांगों को भी पुर्ण राज्यत्व के दिन पुरा करें सरकार संघ*



BHK NEWS HIMACHAL

  जलरक्षक संघ चार पांच सालों से अपनी मांगे सरकार के समक्ष रख रहा है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती । क्या जलरक्षको को सरकार को खुश करने के लिए ऐसा क्या करना पड़ेगा की जलरक्षको की मांगों को पुरा किया जाए । जलरक्षको की प्रमुख मांग यहि है कि आठ साल के बाद जलरक्षको को कॉन्ट्रैक्ट पे लिया जाए वेतन वृद्धि पुर्ण रूप से जलशक्ति विभाग के  अधिन किया जाए ये मांगे प्रमुख है । जलरक्षक करोना काल , भारी बर्फबारी , बारिश में भी लगातार बिना अवकाश के अपनी सेवाएं दे रहे हैं । परन्तु इसके बावजूद भी सरकार का जलरक्षको की तरफ कोई ध्यान नहीं है । अतः जलरक्षक संघ हिमाचल प्रदेश मानवीय मुख्यमंत्री एवं जलशक्ति मंत्री से आग्रह करता है कि जलरक्षको की उचित मांगों को 25 या 26 तारीख को पुरा करने की कृपा करें । ताकि प्रदेश में लगभग 9000 के करीब जलरक्षक अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके ।



  जलरक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष ज्वालू राम उपाध्यक्ष बबलु वर्मा , सुनील कुमार , टेकचंद , सचिव डोलम चंद मिडिया प्रभारी मीना ठाकुर पुष्प राज प्रभारी मनोज कुमार ,डिपल कांगड़ा से प्रधान सनी ,गोरव सेन आदि ने सरकार से मांग की है कि उनकी मांगों को पूरा करें जयराम सरकार ।।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें