सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारोपी को फांसी कि सजा के लिए SDM सुंदरनगर को सौंपा ज्ञापन

 कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारोपी को फांसी कि सजा के लिए SDM सुंदरनगर को सौंपा ज्ञापन सुंदरनगर  एंकर : कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता (हर्षा) के हत्यारोपियों को फांसी की सजा व पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद वबजरंग दल के संयोजक आदित्य गौतम ने बताया कि कर्नाटक के शिमोगा में 20 फरवरी, 2022 को बजरंग दल कार्यकर्ता कि हत्या से देश का सम्पूर्ण हिन्दू समाज आहत है। बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या पी. एफ.आई. के गुंडों द्वारा केवल इस लिए कर दी क्योंकि उसने हिजाब के विरोध में सोशल मिडिया पर पोस्ट शेयर की थी। जिसके बाद से ही बजरंग दल के कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी। जिसके परिणाम स्वरूप विशेष समुदाय के बदमाशों ने जिसमें पी. एफ.आई के कार्यकर्ता भी शामिल थे उसे दौड़ा-दौड़ा कर धारदार हथियारों से बुरी तरह घायल कर मौत के घाट उतार दिया। बाइट : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल संयोजक आदित्य गौतम

शिवरात्रि का पर्व पूरे देश में 1 मार्च को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

 शिवरात्रि का पर्व पूरे देश में 1 मार्च को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा सुंदर नगर। एक ओर शिवरात्रि का पर्व पूरे देश में 1 मार्च को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर मंडी जिला के सुंदर नगर में कुछ शरारती तत्वों ने सुंदरनगर के केरन में एक पीपल के पेड़ के नीचे बनी शिवलिंग को तोड़कर खंडित कर डाला है। इस बात का नौसेना से सेवानिवृत्त राम शरण शर्मा का कहना है कि शिवरात्रि से पहले इस तरह से शिवलिंग को खंडित करना भगवान का अपमान करने के समान है। बताया कि यहां पर पहले भी श्री हनुमान की मूर्ति को तोड़कर खंडित कर दिया था और अब शरारती तत्वों ने शिवलिंग को खंडित कर दिया है। जिससे उनकी आस्था को गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने इस संदर्भ में एसडीएम सुंदर नगर को लिखित रूप में शिकायत सौंपकर शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की अपील की है। कहा कि केरन क्षेत्र में शरारती और शराबी तत्वों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है और यह घटना छुट्टी वाले दिन घटित हुई है । जहां नशेड़ी और शराबियों का हुजूम उमड़ा रहता है । एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामो त्रास का कहना है कि डीएसपी सुंदर नगर

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान पर डॉ. राकेश शर्मा तथा के. एस. ठाकुर द्वारा लिखी गई पुस्तकों का विमोचन किया

 "हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान पर आधारित पुस्तकों का विमोचन" हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान पर डॉ. राकेश शर्मा तथा के. एस. ठाकुर द्वारा लिखी गई पुस्तकों का विमोचन किया सुंदर नगर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सदस्य व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भौतिकी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ नागेश ठाकुर द्वारा 28 फरवरी 2022 को हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान पर डॉ. राकेश शर्मा तथा के. एस. ठाकुर द्वारा लिखी गई पुस्तकों का विमोचन किया। हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान पर आधारित ये पुस्तकें अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों माध्यम में उपलब्ध है। अंग्रेजी माध्यम में पुस्तक के लेखन का कार्य डॉ राकेश शर्मा तथा हिंदी माध्यम में पुस्तक के लेखन का कार्य के. एस. ठाकुर द्वारा किया गया। दोनों लेखक सुंदरनगर जिला मंडी के रहने वाले हैं। हिमाचल प्रदेश की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ये किताबे गागर में सागर के समतुल्य है। पुस्तके हिमाचल प्रदेश के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य को समझने के लिए बेहतरीन विकल्प है। इन पुस्तकों में संक्षिप्त व सारगर्भित तथ्यों पर आधारित अध्ययन सामग्री उ

दीवार पत्रिका ‘बाल उद्यान’ का‘ तूलिका में छम्यार’ विशेषांक का विमोचन

दीवार पत्रिका ‘बाल उद्यान’ का‘ तूलिका में छम्यार’ विशेषांक का विमोचन आज दिनांक 28 फरवरी, 22 को सीसे छम्यार की दीवार पत्रिका ‘बाल उद्यान’ के तूलिका में छम्यार’ विशेषांक का विमोचन प्रधानाचार्य चांदराम और एसएमसी प्रधान यादविंदर द्वारा किया गया। इस पत्रिका में बच्चों ने छम्यार विद्यालय और उसके आसपास के क्षेत्र को अपनी पेंटिंग व रेखाचित्रों में बेहद खूबसूरती से उकेरा है। बच्चों की सृजनशीलता को प्रदर्शित करता यह एक तरह का नया और शानदार प्रयोग है। इस अंक के विमोचन के साथ ही ‘बाल उद्यान’ पत्रिका के हिस्से में एक और सुनहरा पंख जुड़ गया है। बच्चों ने इन पेंटिंग के जरिए अपने इलाके और स्कूल को जिस गहराई के साथ देखा है वह काबिलेतारीफ है। बच्चे, अध्यापक और अभिभावक इस प्रयोग से बहुत प्रसन्न है। इस पत्रिका के मार्गदर्शक पवन चौहान की निगरानी में संपादक पायल और आकाश, सहायक संपादक नम्रता और तनीषा तथा उप संपादक दक्षा और हरिप्रिया ने इस पत्रिका के अंक को जिम्मेदारी के साथ सजाया व संवारा है। इस बार के अंक में जितेंद्र, हरिप्रिया, करण, प्रीति, रितेश, गीतांजलि, पायल, दक्षा, कोमल, लक्ष्मी, गौरव, सुमन, तमन्ना, म

महाकाल सनातन गुरुकुलम न्यास के गठन किन्नर समाज के महामंडलेश्वर शोभा ठाकुर न्यास के मुख्य संरक्षक की अध्यक्षता में किया गया है

 महाकाल सनातन गुरुकुलम न्यास के गठन किन्नर समाज के महामंडलेश्वर शोभा ठाकुर न्यास के मुख्य संरक्षक की अध्यक्षता में किया गया है सुंदरनगर में महाकाल सनातन गुरुकुलम न्यास के गठन किन्नर समाज के महामंडलेश्वर शोभा ठाकुर न्यास के मुख्य संरक्षक की अध्यक्षता में किया गया है। महा मंडलेश्वर शोभा ठाकुर को मुख्य संरक्षक चुना गया, चुन्नीलाल को सह संरक्षक, आचार्य हंसराज अध्यक्ष चुना गया। जबकि संजना को उपाध्यक्ष, स्वामी नित्यानंद पुरी को सचिव, मनजीत शर्मा को सह सचिव, हेमराज को सह सचिव द्वितीय, नरेश ठाकुर को कोषाध्यक्ष,  समन्वयक अधिकारी के रूप में चांदनी, नीरज कुमार, प्रवीण कुमार चुनग गए। वहीं आचार्य हंसराज को प्रवक्ता तथा महेश्वर सेन को कानूनी सलाहकार चुना गया है  इस अवसर पर नवगठित न्यास के अध्यक्ष हंस राज ने कहा कि सुंदरनगर के चांबी पंचायत के मंझरोठ स्थित न्यास के प्रधान कार्यालय का संचालन होगा। महाकाल सनातन गुरुकुल की कार्यकारिणी बहुमत से निर्णय से नियंत्रित करेगी और वित वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक रहेगा। उन्होंने कहा कि न्यास का कार्यक्षेत्र पूरे प्रदेश में होगा। उन्होंने ट्रस्ट के उद्देश्य और कर

यूक्रेन के प्रभावित बच्चों के परिवारों से मिले ब्रह्मदास चौहान जाना अभिभावकों का सुख दुख।

  यूक्रेन के प्रभावित बच्चों के परिवारों से मिले ब्रह्मदास चौहान जाना अभिभावकों का सुख दुख।   सुंदर नगर  कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रह्मदास चौहान ने यूक्रेन में फन्से  एमबीबीएस करने गए परिवारों के बच्चों के अभिभावकों के साथ मिलकर दुख-सुख बांटा संकट के दौरान इन परिवारों को उनके बच्चों के सकुशल लौटने का भरोसा दिया  ब्रह्मदास चौहान ने कहा की उन्हें भारत सरकार पर भरोसा है की जल्द ही यूक्रेन से भारतीय बच्चों को घर वापसी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि  सुंदर नगर और नाचन से करीब 5 बच्चे यूक्रेन में डॉक्टर की पढ़ाई करने गए हैं जिसमें से एक ही बच्चा सकुशल लौटा है दूसरी तरफ अभिभावकों को अपने बच्चों के सुरक्षा की चिंता तो लगी है हालांकि यूक्रेन सरकार ने उन्हे बन्करो में सुरक्षित रखा है मगर सोशल मीडिया में यूक्रेन के वीडियो को देखकर परिवारों में खलबली तो मच रही है समय-समय पर सरकारी एजेंसियों से अपडेट ले रहे हैं ऐसी में अभिभावकों को उम्मीद है कि दोनों देशों में शांति वार्ता शुरू होने से जल्द ही खत्म युद्ध खत्म होने की उम्मीद है ब्रह्म दास ने भी सभी अभिभावकों को भरोसा दिया है कि उनके बच

आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने ERP SYSTEM की खामियां व PG के रिजल्ट घोषित न होने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने ERP SYSTEM  की खामियां व PG के रिजल्ट घोषित न होने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इका byई ने वीसी ऑफिस के बाहर छात्रों को आ रही समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जिसमें बात रखते हुए कैंपस अध्यक्ष रॉकी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 2013 में ERP सिस्टम विश्वविद्यालय में लाया था जिसके साथ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत हुई थी। लेकिन आज 9 साल बीतने जाने के बाद भी प्रशासन ERP सिस्टम को सही रूप से स्थापित नहीं कर पाया है। जिस वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों के जब एग्जाम फॉर्म भरे जाते हैं तो ERP सिस्टम की खामियों की वजह से समय पर फार्म नहीं भर पाते हैं व दूसरी तरफ जब रिजल्ट घोषित किया जाता है उस समय ERP सिस्टम में खामियों की वजह से छात्रों के आधे अधूरे रिजल्ट निकलते हैं। ERP सिस्टम के चलते जब कोई छोटी सी भी गलती होती है तो विश्वविद्यालय उसको ठीक करने की 600 रुपये छात्रों से वसूल करता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एग्जामिनेशन विंग को ठेके पर दे दिया है ज

धर्मपुर डिपो में बसों औऱ तकनीकी स्टाफ़ का टोटा-भूपेंद्र तीन सालों में एक भी नई बस उपलब्ध नहीं करवा पाये मंत्री,44 बसें कम तो 45 कर्मचारियों के पद हैं ख़ाली

 धर्मपुर डिपो में बसों औऱ तकनीकी स्टाफ़ का टोटा-भूपेंद्र तीन सालों में एक भी नई बस उपलब्ध नहीं करवा पाये मंत्री,44 बसें कम तो 45 कर्मचारियों के पद हैं ख़ाली BHK NEWS HIMACHAL धर्मपुर स्थित हिमाचल पथ परिवहन निगम के डिपो में वर्तमान में 44 बसों की कमी है।वर्तमान में इस डिपो में कुल 47 बसें उपलब्ध हैं लेकिन अगर सभी रूटों पर औऱ जनता की ज़रूरत के अनुसार बसें चलानी पड़े तो इतनी ही बसें औऱ चाहिए।पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि धर्मपुर में तीन साल पहले बस डिपो खोला गया था लेकिन यहां कर्मशाला केवल मात्र 4 कर्मचारी ही कार्यरत हैं और 27 पद ख़ाली पड़े हैं।इसी प्रकार कंडकटरों के भी 18 पद ख़ाली पड़े हैं।इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस डिपो की हालत कैसी है।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से यहाँ पर नई सड़कों का भी निर्माण हुआ है और उन पर बसें नहीं चल रही है और यदि किसी रूट पर बसें चलती भी हैं तो उन्हें वाया वाया करके चलाया जा रहा है जिससे जनता को भारी परेशानी होती है।बहुत से ऐसे रूट हैं जो कागज़ में तो हैं लेकिन उन पर बसें नहीं चलती हैं।उन्होंने कहा कि पिछले माह हिमाचल किसान सभा द्ध

धर्मपुर से 3 मार्च विधानसभा घेराव में शामिल होंगे 1500 कर्मी। प्रधान राजेंद्र शर्मा ने बैठक के दौरान दिए सभी कर्मचारियों को निर्देश। बोले राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल में भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार को करेंगे झुकने के लिए मजबूर।

 धर्मपुर से 3 मार्च विधानसभा घेराव में शामिल होंगे 1500 कर्मी। प्रधान राजेंद्र शर्मा ने बैठक के दौरान दिए सभी कर्मचारियों को निर्देश। बोले राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल में भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार को करेंगे झुकने के लिए मजबूर। BHK NEWS HIMACHAL धर्मपुर। संधोल और सजाओ पीपलू में न्यू पेंशन स्कीम इंप्लाइज एसोसिएशन खंड धर्मपुर की बैठक प्रधान राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने सभी कर्मचारियों को 3 मार्च 2022 में विधानसभा घेराव को लेकर रणनीति बनाई और सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वह 3 मार्च 2022 के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के भाग लें और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें ताकि पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए सरकार को मजबूर होना पड़े। उन्होंने कहा है कि धर्मपुर खंड से 3 मार्च विधानसभा घेराव के लिए 1500 कर्मचारी शामिल होगा और राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल में भी ओल्ड पेंशन की बहाली के लिए सरकार को झुकने के लिए विवश होना पड़ेगा। कहा कि इससे पहले भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए जो पेंशन पदयात्रा शुरू की गई है। उसमें भी धर्मपुर खंड से कर्म

धर्मपुर द्वितीय में NEP/ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 मेले का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के तहत किया गया

  धर्मपुर द्वितीय में NEP/ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 मेले का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के तहत किया गया आज दिनांक 26-2-2022 को खंड धर्मपुर द्वितीय में NEP/ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 मेले का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के तहत किया गया इस मेले में शिक्षा खंड धर्मपुर द्वितीय की सभी 10 राजकीय उच्च पाठशालाओं व सभी 18 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रतिभागियों ने भाग लिया इस मेले में कुल 108 प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी बच्चों व अध्यापको के मिश्रित समूहों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 में दिए गए प्रावधानों के अनुरूप चार्ट मॉडल वह पाठ योजना को दर्शाया यह मेला एक प्रतियोगिता के रूप में मनाया गया तथा मॉडल चार्ट व अन्य रचनात्मक कृतियों का भी प्रदर्शन किया गया मेले के दौरान दी गई प्रस्तुतियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर प्रथम स्थान पर रही राजकीय उच्च पाठशाला गयुण द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समौड तृतीय स्थान पर रही इन पाठशालाओं के प्रतिभागियों को खंड परियोजना अधिकारी धर्मपुर श्री सुरेंद्र सकलानी द्वारा पुरस्कृत किया गया

15 मार्च 2022 को एसडीएम कार्यालय, बल्ह, डडोर के बाहर बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के बैनर तले 2 घंटे का बल्ह एअरपोर्ट के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा

15 मार्च 2022 को एसडीएम कार्यालय, बल्ह, डडोर के बाहर बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के बैनर तले 2 घंटे का बल्ह एअरपोर्ट के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा I आज हिमाचल किसान सभा व बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने जगदंबा पैलेस कंसा कंसा चौक मैं प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में अधिवेशन का आयोजन किया जिसमें हिमाचल किसान सभा के राज्य महासचिव साथी डॉ  ओंकार शाद, कुशाल भारद्वाज, प्रधान हिमाचल किसान सभा,  जिला मंडी ब जोगिन्दर वालिया ने विशेष रूप से भाग लिया अधिवेशन में मंच संचालन  साथी परस राम अध्यक्ष हिमाचल किसान सभा बल्ह इकाई ने मंच का संचालन किया साथी नंदलाल वर्मा सचिव बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने शहीद किसानों के प्रति   शोक प्रस्ताव रखा और आज तक जो संघर्ष किया उसका ब्यौरा रखा ! साथी ओकार शाद ने बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति द्वारा चलाए गए संघर्ष का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि किसान सभा किसानों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर शामिल होगी  ! साथी शाद ने आगाह  किया की राज्य की भाजपा सरकार कारपोरेट परस्त नीतियां लागू कर रही है और जिस तरह कांगड़ा के एयरपोर्ट को अमृतसर के एयरपोर्ट के साथ निजी

प्रदेश सरकार द्वारा पिछले कल कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शन, घेराव, हड़ताल व बहिष्कार आदि को लेकर पिछले कल जो निर्देश जारी किये हैं वे कर्मचारियों के अधिकारों का हनन है

 प्रदेश सरकार द्वारा पिछले कल कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शन, घेराव, हड़ताल व बहिष्कार आदि को लेकर पिछले कल जो निर्देश जारी किये हैं वे कर्मचारियों के अधिकारों का हनन है कर्मचारियों को दंड देने वाले फ़ैसले का माकपा ने की निंदा  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) ज़िला कमेटी मंडी ने प्रदेश सरकार द्वारा पिछले कल  कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शन, घेराव, हड़ताल व बहिष्कार आदि को लेकर पिछले कल जो निर्देश जारी किये हैं वे कर्मचारियों के अधिकारों का हनन है। पार्टी के सचिव कुशाल भारद्धाज, भूपेंद्र सिंह, सुरेश सरवाल, राजेश शर्मा, महेंद्र राणा आदि ने कहा कि ये सरकार की कर्मचारी आंदोलन को दबाने के लिए की गई असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक व तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही है तथा पार्टी सरकार से मांग करती है कि इन तानाशाहीपूर्ण निर्देशों को तुरन्त वापिस लेकर अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करे। सरकार कर्मचारियों की जायज़ मांगो को लेकर किए जा रहे आंदोलन को दबाने के लिए इस प्रकार की तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही रही है जिसकी पार्टी कड़ी निंदा करती है। सीपीएम कर्मचारियों के विभिन्न वर्गों के द्वारा जायज़ मांगों को लेकर चल

राजस्थान और पंजाब सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन बहाल करने की घोषणा के सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन बहाल करने का ऐलान कर दिया है

 राजस्थान और पंजाब सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन बहाल करने की घोषणा के सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन बहाल करने का ऐलान कर दिया है सुंदर नगर। राजस्थान और पंजाब सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन बहाल करने की घोषणा के सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन बहाल करने का ऐलान कर दिया है । शनिवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला प्रवक्ता मुख्य समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कर्मचारियों को डराना धमकाना नहीं चाहिए और उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सलाह दी है और कहा कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है। लेकिन यह सरकार कर्मचारियों को धमकाने का काम कर रही है।  ओल्ड पेंशन की बहाली के लिए कर्मचारी मांग कर रहे हैं । जिस तरह राजस्थान पंजाब सरकार ने पेंशन बहाल करने का फैसला कर लिया है । हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होने के बाद ओल्ड पेंशन को बहाल कर दिया जाएगा और वर्तमान में जो कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पुरानी पेंशन पाने के लिए पेंशन पद यात्रा कर रहे हैं । कांग्रेस पार्टी उसका जोरदार समर्थन करती है और कर्मचारियों के हकों को पाने के ल

जलशक्ति विभाग में रैगुलर कर्मचारियों के दर्जनों पद समाप्त विभाग कम वेतन पर आऊटसोर्सिंग पर भर्ती मज़दूरों से चला रहा है काम और कर रहा है उनका शोषण-भूपेंद्र

 जलशक्ति विभाग में रैगुलर कर्मचारियों के दर्जनों पद समाप्त विभाग कम वेतन पर आऊटसोर्सिंग पर भर्ती मज़दूरों से चला रहा है काम और कर रहा है उनका शोषण-भूपेंद्र BHK NEWS HIMACHAL जलशक्ति विभाग के धर्मपुर मंडल  में तीसरी तथा चतुर्थ श्रेणी के विभागीय कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों के कुल 490 पद स्वीकृत हैं।लेक़िन मज़ेदार बात यह है कि इनमें से केवल 114 पद ही लाईव श्रेणी में हैं औऱ 376 पद डाईंग श्रेणी में डाल दिये गए हैं।वर्तमान में कर्मचारियों की कुल संख्या 184 है जिनमें से 106 डाईंग केडर में परिवर्तित कर दी है और 78 पद ही लाईव श्रेणी में रखे गए हैं। ईस प्रकार कुल 270 पद समाप्त कर दिए गए हैं और 36 पद वर्तमाम में खाली हैं।ये जानकारी मज़दूर संगठन सीटू के ज़िला प्रधान व पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने आरटीआई से हासिल की गई सूचना के आधार पर मीडिया में दी है।उन्होंने बताया कि विभाग ने 119 पद हैल्परों के तथा 118 पद बेलदारों के समाप्त कर दिए हैं।इसके अलावा 31पद चौकीदारों के तथा 10 पद पम्प ऑपरेटरों के भी समाप्त कर दिए हैं।उन्होंने बताया कि विभाग में वर्तमान में 36 पद खाली हैं जिनमें फ़िटरों के 11

*• एबीवीपी एचपीयू ने किया धरना प्रदर्शन,अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक का भी किया घेराव,पीजी परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित करने की उठाई मांग |*

  *• एबीवीपी एचपीयू ने किया धरना प्रदर्शन,अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक का भी किया घेराव,पीजी परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित करने की उठाई मांग |* BHK NEWS HIMACHAL _ 25 फरवरी 2022 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा शुक्रवार दोपहर को वि.वि के प्रशासनिक भवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया | विद्यार्थी परिषद ने इस धरने प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन से पीजी परीक्षाओं के लंबित पड़े परिणामों को जल्द घोषित करने एवं ईआरपी सिस्टम को सुदृढ़ करने की मांग उठाई |  कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए इकाई सचिव कमलेश ने कहा कि पीजी परीक्षाओं को हुए 5 महीने बीत गए लेकिन अभी तक उनका रिजल्ट घोषित नहीं किया | बहुत से छात्र विश्वविद्यालय की लेट लतिफी के कारण अन्य कक्षाओं में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं | उन्होंने कहा कि बात करें ईआरपी सिस्टम की तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने जब इस प्रणाली को अपनाया था उस समय पूरे प्रदेश भर में इसके लिए वाहवाही लूटी थी | उस समय विश्वविद्यालय प्रशासन ने दावे किए थे कि अब छात्रों को घर बैठे सुविधा मिलेगी | छात्र अपने माइग्रेशन, रजिस्ट्रेशन, फीस, परीक्षा फ

*बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी शॉर्टफ़िल्म "मेरा हीरो" के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने भेजा बधाई सन्देश_*

 *बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी शॉर्टफ़िल्म  "मेरा हीरो" के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने भेजा बधाई सन्देश_* BHK NEWS HIMACHAL *मैं कवि शर्मा को इस प्रकार के प्रयास के लिए बधाई देते हुए फ़िल्म 'मेरा हीरो' की सफलता की कामना करता हूँ -: अशोक गहलोत* *झुंझुनूं - (राजस्थान)* -: डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं बैनर तले बनी बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित सामाजिक प्रेरणादायक हिंदी शॉर्ट मेरा हीरो के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई सन्देश भेजा है। अभियान संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया के मार्गदर्शन में बनी इस फ़िल्म के निर्माता/ निर्देशक व लेखक मनोज मन्नू परदेशी है। सन्देश में गहलोत ने लिखा कि बालिकाओ की गरिमा को प्रतिष्ठित करने के लिए "बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ" जैसे अभियान महत्वपूर्ण है। हमारी समृद्ध संस्कृति इस परम्परा की संवाहक भी रही है। सामाजिक जागरूकता बढ़ाने में फिल्मो का महत्वपूर्ण योगदान है। मैं कवि शर्मा को इस प्रकार के प्रयास के लिए बधाई देते हुए फ़िल्म 'मेरा हीरो' की सफलता की कामना करता हूँ।

धर्मपुर में मंत्री पुत्र किस हैसियत में विकास कार्यों की गुणवत्ता जांच रहा है औऱ इस बहाने कर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग

 धर्मपुर में मंत्री पुत्र किस हैसियत में विकास कार्यों की गुणवत्ता जांच रहा है औऱ इस बहाने कर  सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग BHK NEWS HIMACHAL  मुख्यमंत्री में दम है तो मंत्री पुत्र के लिए सरकारी पैसा फूंक रहे अफसरों पर करायें एफआईआर-भूपेंद्र मंत्री का पुत्र होना कोई काबलियत नहीं है और न ही वह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सकता है। लेकिन धर्मपुर में जो राजनीतिक ड्रामा चल रहा है उसमें तथाकथित ईमानदार मुख्यमंत्री बताएं कि किस आधार पर एक मंत्री का पुत्र आईपीएच की गाड़ी लेकर सरकारी कार्यक्रमों की अध्यक्षता कर रहा है।किसान नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने  आरोप लगाया है कि भाजपा जयराम को ईमानदार मुख्यमंत्री का मुखौटा लगाकर भ्र्ष्टाचार में लिप्त है।तथाकथित ईमानदार मुख्यमंत्री की शह पर ही मंत्री का बेटा धर्मपुर में अपनी नेतागिरी चमका रहा है।वह एक वार्ड मेंबर का चुनाव नहीं जीत पाया है उसकी काबलियत केवल इतनी है कि वह मंत्री का पुत्र है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री महेंद्र सिंह की कठपुतली बन चुके हैं अगर वह इतने ईमानदार हैं तो मंत्री पुत्र की नेतागिरी चमकाने में  जनता के खून पसी

एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने ERP SYSTEM की खस्ता हालत व PG के रिजल्ट घोषित न होने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया

एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने ERP SYSTEM की खस्ता हालत व PG के रिजल्ट घोषित न होने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया BHK NEWS HIMACHAL आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने ERP SYSTEM की खस्ता हालत व PG के रिजल्ट घोषित न होने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 2013 में ERP सिस्टम विश्वविद्यालय में लाया था जिसके साथ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत हुई थी। लेकिन आज 9 साल बीतने के बाद भी प्रशासन ERP सिस्टम को सही रूप से स्थापित नहीं कर पाया है। जिस वजह से छात्रों को भारी मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों के जब एग्जाम फॉर्म भरे जाते हैं तो ERP सिस्टम की खामियों की वजह से समय पर फार्म नहीं भर पाते हैं व दूसरी तरफ जब रिजल्ट घोषित किया जाता है उस समय ERP सिस्टम में खामियों की वजह से छात्रों के आधे अधूरे रिजल्ट निकलते हैं। ERP सिस्टम के चलते जब कोई छोटी सी भी गलती होती है तो विश्वविद्यालय उसको ठीक करने की 600 रुपये छात्रों से वसूल करता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एग्जामिनेशन विंग को ठेके पर दे दिया है जिसके त

हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर मांगें गए आवेदन को लेकर परीक्षा स्थगित करने पर विरोध करती है

हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर मांगें गए आवेदन को लेकर परीक्षा स्थगित करने पर विरोध करती है आज दिनांक 23 फरवरी 2022 को भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर मांगें गए आवेदन को लेकर परीक्षा स्थगित करने पर विरोध करती है बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर मांगे गए आवेदनों को लेकर परीक्षा 13 फरवरी को होना तय हुई थी परंतु उसे स्थगित कर 23 फरवरी को दोबारा से परीक्षा करवाने की तिथि तय की गई परंतु 22 फरवरी को शाम 7:00 बजे उस परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों को मेल के माध्यम से सूचित किया गया कि परीक्षा स्थगित कर दी गई है यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में होनी थी इस परीक्षा में प्रदेश भर के अनेकों युवा परीक्षा देने के लिए पहुंचे परंतु जब उन्हें यह पता चला कि परीक्षा स्थगित कर दी गई है तो इससे परीक्षार्थियों में भी गहरा रोष है एक और जहां प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर इस तरह से प्रशासन का नकारात्मक