दीवार पत्रिका ‘बाल उद्यान’ का‘ तूलिका में छम्यार’ विशेषांक का विमोचन
आज दिनांक 28 फरवरी, 22 को सीसे छम्यार की दीवार पत्रिका ‘बाल उद्यान’ के तूलिका में छम्यार’ विशेषांक का विमोचन प्रधानाचार्य चांदराम और एसएमसी प्रधान यादविंदर द्वारा किया गया। इस पत्रिका में बच्चों ने छम्यार विद्यालय और उसके आसपास के क्षेत्र को अपनी पेंटिंग व रेखाचित्रों में बेहद खूबसूरती से उकेरा है। बच्चों की सृजनशीलता को प्रदर्शित करता यह एक तरह का नया और शानदार प्रयोग है। इस अंक के विमोचन के साथ ही ‘बाल उद्यान’ पत्रिका के हिस्से में एक और सुनहरा पंख जुड़ गया है। बच्चों ने इन पेंटिंग के जरिए अपने इलाके और स्कूल को जिस गहराई के साथ देखा है वह काबिलेतारीफ है। बच्चे, अध्यापक और अभिभावक इस प्रयोग से बहुत प्रसन्न है।
इस पत्रिका के मार्गदर्शक पवन चौहान की निगरानी में संपादक पायल और आकाश, सहायक संपादक नम्रता और तनीषा तथा उप संपादक दक्षा और हरिप्रिया ने इस पत्रिका के अंक को जिम्मेदारी के साथ सजाया व संवारा है। इस बार के अंक में जितेंद्र, हरिप्रिया, करण, प्रीति, रितेश, गीतांजलि, पायल, दक्षा, कोमल, लक्ष्मी, गौरव, सुमन, तमन्ना, मनीष कुमार, मनीष चौहान, आकाश, नम्रता, वर्षा, मोनिका, तनीषा, गायत्री, कृतिका, वर्षा, आदित्य, उर्वशी, गुलशन, विजय, हरीश और भुवनेश्वरी की पेंटिंग/रेखाचित्र शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इस पत्रिका ने अपनी शुरुआत नवंबर 2019 में की थी जो कोरोना काल से होते हुए अपने ‘पहाड़ और बर्फ’ तथा ‘लॉकडाउन’ विशेषांक तथा सामान्य अंक के साथ निरंतर स्कूल में सज रही है। वर्तमान में निरंतर प्रकाशित होने वाली हिमाचल की एकमात्र पत्रिका ‘बाल उद्यान’ छ्म्यार के लिए गर्व का विषय है।
पत्रिका के विमोचन के अवसर पर एसएमसी प्रधान यादविंदर ठाकुर तथा एसएमसी सदस्यों ने बच्चों की रचनात्मकता को खूब सराहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य चांद राम तथा सभी अध्यापकों ने पत्रिका के सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और इस अंक की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें