महाकाल सनातन गुरुकुलम न्यास के गठन किन्नर समाज के महामंडलेश्वर शोभा ठाकुर न्यास के मुख्य संरक्षक की अध्यक्षता में किया गया है
महाकाल सनातन गुरुकुलम न्यास के गठन किन्नर समाज के महामंडलेश्वर शोभा ठाकुर न्यास के मुख्य संरक्षक की अध्यक्षता में किया गया है
सुंदरनगर में महाकाल
सनातन गुरुकुलम न्यास के गठन किन्नर समाज के महामंडलेश्वर शोभा ठाकुर न्यास के मुख्य संरक्षक की अध्यक्षता में किया गया है। महा मंडलेश्वर शोभा ठाकुर को मुख्य संरक्षक चुना गया, चुन्नीलाल को सह संरक्षक, आचार्य हंसराज अध्यक्ष चुना गया। जबकि संजना को उपाध्यक्ष, स्वामी नित्यानंद पुरी को सचिव, मनजीत शर्मा को सह सचिव, हेमराज को सह सचिव द्वितीय, नरेश ठाकुर को कोषाध्यक्ष, समन्वयक अधिकारी के रूप में चांदनी, नीरज कुमार, प्रवीण कुमार चुनग गए। वहीं आचार्य हंसराज को प्रवक्ता तथा महेश्वर सेन को कानूनी सलाहकार चुना गया है
इस अवसर पर नवगठित न्यास के अध्यक्ष हंस राज ने कहा कि सुंदरनगर के चांबी पंचायत के मंझरोठ स्थित न्यास के प्रधान कार्यालय का संचालन होगा। महाकाल सनातन गुरुकुल की कार्यकारिणी बहुमत से निर्णय से नियंत्रित करेगी और वित वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक रहेगा। उन्होंने कहा कि न्यास का कार्यक्षेत्र पूरे प्रदेश में होगा। उन्होंने ट्रस्ट के उद्देश्य और कर्तव्य की जानकारी देते हुए कहा कि गुरुकुल, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेगी, चिकित्सा के क्षेत्र, सामाजिक उत्थान, विकास, धर्म जागरण, राष्ट्रीय सद्भाव और भावना से प्रेरित कार्य तथा सामाजिक कुरीतियों नौजवानों में नशाबंदी जुआ अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने और साथ में उन्हें प्रेरित करना और शिक्षा के प्रति प्रेरित करना प्रमुख कार्य रहेगा। इसके साथ किन्नर समाज से जुडी समस्याओं और कुरितियों के इलावा समाज में इस वर्ग को लेकर भ्रंातियों को दूर करने की दिशा में अहम भूमि अदा करेगी। सह मुख्य संरक्षक चुनी लाल चौहान ने घोषणा कि है कि न्यास सुंदरनगर में भव्य गुरूकुल का निर्माण करेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें