फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

शिक्षा खंड धर्मपुर 2 में वर्ष 2021 - 22 सत्र के दौरान बेहतर विद्यालय प्रबंधन समितियों का सम्मान समारोह हर्षोल्लास से कुलसाई धर्मपुर में संपन्न हुआ

  शिक्षा खंड धर्मपुर 2 में वर्ष 2021 - 22 सत्र के दौरान बेहतर विद्यालय प्रबंधन समितियों का सम्मान समारोह हर्षोल्लास से कुलसाई धर्मपुर में संपन्न हुआ




BHK NEWS HIMACHAL

 शिक्षा खंड धर्मपुर 2 में वर्ष 2021 - 22 सत्र के दौरान बेहतर विद्यालय प्रबंधन समितियों का सम्मान समारोह हर्षोल्लास से कुलसाई धर्मपुर में संपन्न हुआ समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी श्री रजत ठाकुर विशिष्ट अतिथि बीडीसी अध्यक्ष समारोह के मुख्य अतिथि को शाल टोपी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया खंड परियोजना अधिकारी धर्मपुर श्री सुरेंद्र सकलानी जी ने सभी एसएमसी अध्यक्ष और सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर अतिथि का सत्कार किया बेहतरीन स्कूल प्रबंधन समितियों में वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटी प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधोल द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर तीसरे स्थान पर रही वहीं उच्च वर्ग की पाठशालाओ में राजकीय उच्च पाठशाला बनेरढी प्रथम राजकीय उच्च पाठशाला गयुण द्वितीय राजकीय उच्च पाठशाला चोलंगढ तीसरे स्थान पर रही वही माध्यमिक पाठशाला में राजकीय माध्यमिक पाठशाला रागड प्रथम राजकीय माध्यमिक पाठशाला लंगेहड़ द्वितीय राजकीय माध्यमिक पाठशाला घनाला तीसरे स्थान पर रहा प्राथमिक पाठशाला में प्रथम जीपीएस ब्रांग द्वितीय जीपीएस  स्योह तृतीय जीपीएस ग्वाला  रहा सभी स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान व सदस्य भी उपस्थित रहे इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति  प्रधान श्रीमती शशि देवी खंड परियोजना अधिकारी श्री सुरेंद्र सकलानी बीआरसी श्री मनजीत ठाकुर कनिष्ठ अभियंता SSA श्री कमलेश पराशर ,पीपीएफ अध्यक्ष नेक राम,प्रधानाचार्य बरोटी मुख्यअध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला बनेरडी सुरेश कुमार मुख्याध्यापक गयुण राजू इंग्लिश प्रवक्ता बरोटी  नेकराम प्रवक्ता बायोलॉजी स्योह श्री विनय कुमार सेवानिवृत्त बी ई ई ओ बलदेव सकलानी प्रमोद कटवाल चंद्रावती लता ठाकुर तथा राजकीय उच्च पाठशाला  बनेरढी के शारीरिक शिक्षक चंचल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें