सुंदर नगर 70 साल की बुजुर्ग महिला दर-दर की ठोकरें खाने के लिए विवश होकर रह गई हैं।
BHK NEWS HIMACHAL
70 साल की बुजुर्ग महिला दर-दर की ठोकरें खाने के लिए विवश होकर रह गई हैं। मामला सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के साथ सटी ग्राम पंचायत कपाही के रोपडी गांव से संबंधित है। जहां पर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमला देवी पत्नी शमशेर सिंह चंदेल पिछले 50 साल से अपने बिना किसी पति और परिवार के सहारे के बिना अपना जीवन यापन कर रही थी कि एकाएक उसके पति ने मौका देखकर घर में आकर मकान के कमरे के ताले के ऊपर ताला जड़ दिया और कमला देवी को घर से निकालने और डराने धमकाने की धमकी दे दी गई। इस समस्या के संदर्भ में कमला देवी अपनी बेटी मंजुला मनकोटिया के साथ पुलिस थाना सुंदर नगर में पहुंची और प्रशासन पुलिस और सरकार से अपनी मां की न्याय की गुहार लगाई और कहा कि इस वृद्धा अवस्था में उनकी बुजुर्ग मां कमला देवी 70 वर्षीय अब कहां जाए। उन्होंने बताया कि उनके पिता शमशेर सिंह चंदेल ने एक और शादी कर रखी है और उसके भी एक बेटा और बेटी हैं और जब वह गत दिनों अपने गांव में आए तो मां को घर में ना देख कर उन्होंने कमरे में ताले के ऊपर ताला जड़ दिया। इस तरह की घटना देखकर कमलादेवी भयभीत हो उठी और अपनी बेटी को घटना के बारे में जानकारी दी। तब जाकर मंजुला मनकोटिया सुंदर नगर पहुंचे और पुलिस थाना सुंदर नगर में लिखित रूप से शिकायत सौंप कर कार्यवाही की मांग की। उधर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार का कहना है कि पुलिस थाना में पीड़ित बुजुर्ग महिला की शिकायत प्राप्त हुई है । जल्द ही इस दिशा में उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । ग्राम पंचायत कपाही के प्रधान ओमप्रकाश का कहना है कि बुजुर्ग महिला के साथ न्याय दिलाया जाएगा और जो मकान के कमरे को ताला लगाया गया है। उसको भी खुलवा कर महिला को वहां पर शरण दिलाई जाएगी। महिलाओं के साथ अत्याचार किसी भी सूरत में सहन नहीं होगा और वह इस मसले को लेकर उचित कार्यवाही अमल में लाएंगे।
बाइट।
पीड़ित बुजुर्ग महिला की बेटी मंजुला मनकोटिया
पीड़ित बुजुर्ग महिला कमला देवी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें