बिन मां बाप की बेटी की शादी का पूरा खर्चा उठाएगी समिति।
नाचन जन कल्याण सेवा समिति ने सेवा के कार्य में बढ़ाया एक और कदम।
ग्राम पंचायत भ्यारटा में गरीब परिवार की बेटी को सौंपी मदद व जरूरी सामान।
BHKNEWS HIMACHAL
सुंदर नगर।
नाचन जन कल्याण सेवा समिति ने ग्राम पंचायत भ्यारटा में एक गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए आर्थिक तौर पर मदद प्रदान की और जरूरतमंद वस्तुएं भी भेंट की । समिति के चेयरमैन एवं मुख्य समाजसेवी ब्रह्म दास चौहान ने अपनी टीम के साथ यहां पर गरीब परिवार के घर पहुंचे और उन्हें आर्थिक मदद के साथ ही जरूरत की वस्तुएं प्रदान की। उन्होंने बताया कि समिति का उद्देश्य ही जरूरतमंद असहाय गरीब परिवारों की मदद करना है। जिसमें चाहे शिक्षा स्वास्थ्य सहित अन्य जो भी सामाजिक कार्य है और समाज के लोगों को किसी भी तरह की मदद की जरूरत है। उनकी जरूरत को समिति पूरा करती आ रही है और इसी कड़ी के तहत समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि अगर किसी गरीब परिवार की बेटी के माता-पिता नहीं हैं ऐसी इन मां बाप की बेटी के परिवार के शादी का तमाम खर्चा समिति अपने स्तर पर ही आगामी दिनों में वहन करेगी। जिसमें जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहेगा। इस तरह का निर्णय समिति ने लिया और आगामी इस दिशा में भी काम किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान निशा जसवाल स्थानीय वार्ड सदस्य के अलावा समिति के महासचिव धनीराम सहित अन्य तमाम पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
बाइट।
निशा जसवाल प्रधान ग्राम पंचायत। ब्रह्म दास चौहान चेयरमैन नाचन जन कल्याण सेवा समिति।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें