हिमाचल प्रदेश परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक सुंदर नगर में हुई
BHK NEWS HIMACHAL
सुंदरनगर।
हिमाचल प्रदेश परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक सुंदर नगर में हुई। जिसमें मंच के प्रदेश महामंत्री रूपचंद शर्मा ने कहा कि मंच का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर कई बार सरकार से मिल चुका है। लेकिन बार-बार हर मोर्चे पर मंच की मांगों को अनसुना किया जाता रहा है। चाहे बात विभागीय अधिकारियों से मिलने की हो या मुख्य सचिव से मिलने की हो या हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने की बात हो। उन्होंने बताया कि मंच ने हर मोर्चे पर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपेंगे हैं । लेकिन सब परिणाम शून्य ही सामने आए हैं। जिसके चलते मंच ने यह निर्णय लिया है कि अगर सरकार और निगम प्रबंधन ने 19 फरवरी तक मंच की मांगों को लेकर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो 19 फरवरी को बिलासपुर में राज्य स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा और उसमें सरकार को आगामी विधानसभा बजट सत्र में घेराव करने की पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान अगर मंच के पदाधिकारियों को आंदोलन करना पड़ा। उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीन मुख्य मांगों को पूरा करने के लिए मांग पत्र दिया गया था। लेकिन आज दिन तक इस दिशा में कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है । बताया कि सेवानिवृत्त निगम के कर्मचारी वर्तमान में पेंशन का स्थाई समाधान और लंबित पड़े वित्तीय लाभ हो को लेकर निगम और सरकार से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई है।बैठक का आयोजन रूप चंद शर्मा और सुरेंद्र सूद की अध्यक्षता में किया गया और इस बैठक का संचालन मंच सुंदर नगर इकाई के प्रधान कर्मचंद ठाकुर ने की। इस बैठक में प्रदेश भर के विभिन्न पदाधिकारियों और विभिन्न जिलों के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
बाइट
रूप चंद शर्मा प्रदेश महामंत्री।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें