नलवाड़ी मेले में बीबीएमबी की प्रदर्शनी एवं चिकित्सा शिविर रहे लगातार 05वें दिन भी आकर्षण का केन्द्र
चण्डीगढ़: बीबीएमबी हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में 07 दिवसीय चलने वाले नलवाड़ी मेले में प्रदर्शनी लगाकर एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लगातार 05वें दिन भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बीबीएमबी के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के दिशा निर्देशों पर लगाए इस कैंप के बारे में कहा कि मेलों और उत्सवों के माध्यम से अपनी विरासत, परम्परा, सभ्यता और संस्कृति का संरक्षण होता है। प्रदर्शनी में बीबीएमबी की विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में दिए जा रहे योगदान के बारे में जानकारी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि भाखडा बांध परियोजना के माध्यम से देश की अर्थ व्यवस्था में अहम योगदान बरकरार है। बीबीएमबी जन सम्पर्क विभाग के संयुक्त सचिव, राहुल कांसल के अनुसार परियोजनाओं के सुन्दरनगर, नंगल तथा तलवाडा के डाक्टर्स व पैरा-मैडिकल स्टाफ द्वारा तहेदिल से मेले में आने वाले पर्यटकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है एवं जरूरतमंदों को मुफ्त चिकित्सा के साथ मुफ्त दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है। सदस्य विद्युत श्री एच. एस. चुघ ने बताया कि बीबीएमबी की तरफ से प्रदर्शनी में लगाया गया शिविर जन-कल्याण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी संदेश दे रहा है। प्रदर्शनी को सफल बनाने में योगदान दे रहे बीबीएमबी स्टाफ को अभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बीबीएमबी की तरफ से ऐसे प्रयासों को गत वर्षों की भांति आगे भी बनाए रखा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें