1 अप्रैल 2022 को होने वाली मंत्री स्तर की बैठक में फोरलेन प्रभावितों की मांगों का कोई हल नहीं निकाला तो आने बाले दिनों में बड़े आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे: फोरलेन प्रभावित किसान संघ, मंडी-कुल्लू
1 अप्रैल 2022 को होने वाली मंत्री स्तर की बैठक में फोरलेन प्रभावितों की मांगों का कोई हल नहीं निकाला तो आने बाले दिनों में बड़े आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे: फोरलेन प्रभावित किसान संघ, मंडी-कुल्लू
आज 27 मार्च को फोरलेन प्रभावित किसान संघ ब भूमिअधिग्रहण मंच भूखहड़ताल पर और भुंतर सुधार समिति के पदाधिकारी सहित अन्य संगठनों व महिला मंडलों ने टकोली टोल प्लाजा के पास सांकेतिक भूख हड़ताल में भाग लिया
फोरलेन प्रभावित किसान संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार कुकू व कोषाध्यक्ष वंसी लाल ने कहा फोरलेन परियोजनाओं से प्रभावितों की लंबे समय से चली आ रही मांगों के समाधान न होने से उपजा रोष अब सिर पर आ चुके विधान सभा चुनावों के लिए बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। धीरे-धीरे पूरे प्रदेश के फोरलेन प्रभावित इस मुद्दे पर मुखर हो रहे हैं, आने बाले 2022 के चुनावों में सरकार को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा, 2015 से कांग्रेस की सरकार व 2017 से भाजपा की सरकार ने अब तक प्रभावितों की मांगों को अनसुना ही किया ।
भूमि अधिग्रहण प्रभाबित मंच के सयोंजक जोगिन्दर वालिया ने कहा कि सरकार प्रभावितों को चार गुणा मुआवजा, पुनस्र्थापना व पुनर्वास, आरओडब्ल्यू से बाहर नुक्सान जैसे अनेक मुद्दों पर अबतक कोई समाधान नहीं कर पाई है जिसके कारण पुरे प्रदेश में सरकार के प्रति प्रभावितों में रोष हैं और आज इस कड़ी में एक दिन की भूख हड़ताल पर भी बैठना पड़ा I
युवा विंग के अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने कहा कि हमें कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने धर्मशाला शीतकालीन सत्र में भरोषा दिलाया था कि 30 जनबरी तक हमारी मांगों को माना जाऐगा, लेकिन आजतक कोई भी हल नहीं निकाला जो बड़े दुःख की बात हैं और आज प्रभावित अपने आप ठगा सा महसूस कर रहे हैं, लारजी पंचायत के पूर्व प्रधान डोला सिंह महंत, व भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप सहित प्रभावितों ने अपने विचार रखे और सरकार से प्रभावितों की मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई । सभी ने एक स्वार में निर्णय लिए कि 1 अप्रैल 2022 को होने वाली बैठक में प्रभावितों की मांगों का कोई हल नहीं निकाला तो आने वाले समय में बहुत बड़े आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। सरकार से यह मांग की गई कि टकोली, टोल प्लाजा में आने वाले एरिया लगभग 20 किलोमीटर तक की जनता की टोल में राहत दी जाये ।
इस मौके पर फोरलेन प्रभावित संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार, युवा विंग के अध्यक्ष प्रेम चंद, कोषाध्यक्ष बंसी लाल ठाकुर, भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल सदस्य रबींद्र परमार,पीडी आजाद, शेर सिंह, भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच के संयोजक जोगिंद्र बालिया व वीर महिला मंडल, शीतला महिला मंडल, नारी शक्ति महिला मंडल सहित श्याम, ईश्वर गांधी, आशीष, ज्ञान चंद, विपन व पिंकी सहित भारी तादात में फोरलेन प्रभावित उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें