मानव सेवा ट्रस्ट संचालित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सुंदर नगर में 55 वरिष्ठ नागरिक सदस्य पंजीकृत है ।
मानव सेवा ट्रस्ट संचालित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सुंदर नगर में 55 वरिष्ठ नागरिक सदस्य पंजीकृत है ।
वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र में बुजुर्गों को स्वास्थ्य, मनोरंजन, खेल कूद, सहकर्मी बातचीत, भाईचारा, रेस्क्यू , ईसीजी, फिजियोथैरेपी, ब्लड प्रेशर ,टेस्ट शुगर एवं यात्रा संबंधी सुविधाएं की सेवाएं प्रदान की जाती हैं जिसमें आज केंद्र द्वारा बुजुर्गों को यात्रा में ले जाया गया जिसमें इस केंद्र के 25 बुजुर्गों दियोटसिद्ध और शहतलाई की यात्रा में बाबा बालक नाथ जी के दर्शन में निकले सभी बुजुर्ग बहुत ही उत्साहित और खुश थे यात्रा सुबह वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सुंदर नगर से निकली सभी बुजुर्ग बाबा जी के भजन गाते हुए यात्रा को रवाना हुए रास्ते में नाचते गाते हुए बुजुर्गों ने बहुत ही मनोरंजन किया सभी बुजुर्गों ने पहले शहतलाई में बाबा जी के दर्शन किए वहां पर मंदिर कमेटी ने सभी बुजुर्गों का स्वागत किया और मंदिर कमेटी की तरफ से सभी वरिष्ठ नागरिकों ने चुन्नी भेंट की और सभी बुजुर्गों को सुविधा पूर्वक दर्शन करवाए जिसमें बहुत बड़ा सहयोग एसएचओ श्री करमचंद पुलिस स्टेशन से शहतलाई बिलासपुर का रहा एसएचओ साहब को वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य और उनकी कामना करते हैं। दर्शन करने के बाद सभी बुजुर्गों ने लंगर सेवा ली और मंदिर कमेटी का धन्यवाद करते हुए शहतलाई से दियोटसिद्ध रवाना हुए । दियोटसिद्ध में बाबा जी के दर्शन करने के लिए सभी बुजुर्ग सीढ़ियों की चढ़ाई चढ़ते हुए बाबा जी का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़े और दर्शन करके वापस आए सभी बुजुर्ग मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित अपना घर वृद्धाश्रम देवली घाघस में भी गए। वहां पर रह रहे निराश्रित 21 बुजुर्गों का हालचाल जाना और उनके साथ नाच गान करते हुए मनोरंजन किया इस कड़ी में वृद्ध आश्रम के सभी बुजुर्ग भी बहुत खुश नजर आए वहां पर वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र के वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत प्रबंधक रवि कुमार ने किया और उनका सम्मान भी किया गया । सभी को खान-पान का आयोजन भी किया गया पिछले 2 वर्षों से करोना महामारी की वजह से बुजुर्ग कहीं यात्रा पर नहीं निकल पाए थे और आज की इस धार्मिक स्थल यात्रा बाबा बालक नाथ व शहतलाई से सभी वरिष्ठ नागरिक बहुत प्रसन्न नजर आए | नागरिक सुविधा केंद्र के प्रबंधक समिति के सदस्य दुर्गादास , जगदीश कुमार, रोशनदान, याकूब खान ने इस यात्रा के प्रबंध के लिए मानव सेवा ट्रस्ट और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का आभार व्यक्त किया इस यात्रा में वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र के चेयरमैन सी आर बंसल प्रबंधक भीमा देवी स्टाफ नर्स कमलेश कुमारी एवं स्वयंसेवक मनीराम शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें