कांग्रेस जब तक बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बंद कमरे के बजाए सड़को पर नही उतरेगी और महंगाई वेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर धरने नही देगी
कांग्रेस जब तक बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बंद कमरे के बजाए सड़को पर नही उतरेगी और महंगाई वेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर धरने नही देगी
कांग्रेस जब तक बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बंद कमरे के बजाए सड़को पर नही उतरेगी और महंगाई वेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर धरने नही देगी जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित नही करने का प्रयास कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता से सीधे नही जुड़ेंगे और उनकी समस्याओं को अपनी समस्याएं नही मानेंगे जनता के दुख दर्द को अपना नही समझोगे जनता क्यों कांग्रेस का साथ देगी कांग्रेस को बीजेपी का सही विकल्प बनने के लिए दोबारा से जमीनी स्तर पर प्रयास करने होंगे जनता तभी कांग्रेस का साथ देगी कांग्रेस के नेताओ और कार्यकर्ताओं को जनता से सीधे जुड़ने के लिए उनके घर द्वार कार्यक्रम के तहत अपने पुराने निष्ठावान सच्चे कार्यकर्ता जो गांव गली मुहल्ले में बैठा है उससे सीधे जोड़ने का प्रयास नही करेगी सिर्फ बंद हाल में बैठके और सम्मेलन उतने कारगर साबित नही होंगे जितने नेता घर द्वार जाकर आमजन से नही मिलेगा रूबरू नही होगा उनकी दुख तकलीफो के हाल का प्रयास नही करेगा जनता कांग्रेस को क्यों वोट दे आजादी दिलवाई विकास किया त्याग बलिदान दिया इसकी। फसल कांग्रेस पिछले panchas वर्ष सता में रहकर खा चुकी है अब कांग्रेस को जनता से जुड़ने के लिए नए तरीके चाहिए नए आयाम स्थापित करने के लिए नए सिरे से प्रयास करने होंगे अगर ऐसा। नही करेगी तो कोई तीसरा दल ही बीजेपी मोदी संघ को टक्कर देने के लिए विकल्प मिल जायेगा राष्ट्र प्रदेश। की जनता इसी तलाश में लगी है अब कांग्रेस नेताओ को संगठन के लोगो को कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सता में वापिसी करने के लिए बूथ से भी नीचे गली मुहल्ले में अपनी नई रणनीति बनानी होगी महंगाई वेरोजगारी बढ़ते नशे के खिलाफ कानून व्यवस्था को भद्दा पीटती देखकर सड़को पर उतरना होगा ठाकुर हीरापाक सिंह पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव सह संयोजक प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें