डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागरूकता अभियान का मंडी जिला के सुंदर नगर की डूगराई पंचायत अल्पसंख्यक समुदाय के एक विशेष स्कूल से आगाज किया गया।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागरूकता अभियान का मंडी जिला के सुंदर नगर की डूगराई पंचायत अल्पसंख्यक समुदाय के एक विशेष स्कूल से आगाज किया गया।
सुंदर नगर
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागरूकता अभियान का मंडी जिला के सुंदर नगर की डूगराई पंचायत अल्पसंख्यक समुदाय के एक विशेष स्कूल से आगाज किया गया। इस कार्यक्रम में एडीसी मंडी जतिन लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और इस अभियान का विधिवत रूप से राव जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके आगाज किया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े विचारों को मंच से साझा किया। इस अवसर पर एडीसी मंडी जतिन लाल ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का एक ही सपना था कि हर व्यक्ति शिक्षित बने। कहा कि अगर समाज का प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित बनेगा तो वह देश भी शिक्षित होगा और अन्य देशों के मुकाबले विकसित देश बन कर उठेगा। इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी सुंदरनगर विक्रांत जग्गा भी विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने भी सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें