भारत की जनवादी नौजवान सभा राज्य कमेटी
*DYFI ने मजदूरों की राष्ट्रीय हड़ताल का किया समर्थन*
भारत की जनवादी नौजवान सभा की राज्य कमेटी ने फैसला लिया है कि आने वाली 28 और 29 मार्च को मजदूरों के राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में पूरे प्रदेश में धरने, प्रदर्शन व रैली की जाएंगे, क्योंकि जिस प्रकार की नीतियों को केंद्र सरकार लागू कर रही है वह आम जनता विरोधी है। देश की सरकार लगातर मजदूर विरोधी कानूनों को बना रही है। मजदूरों के पक्ष में बनाए गए 44 श्रम कानूनों को बदला कर 4 श्रम संहिताओ को लेकर आ रही है। काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 किए जा रहे हैं और अन्य प्रकार की सुविधाएं जो मजदूरों को दी जाती थी वह भी सीमित की जा रही हैं। देश की सरकारी संपत्तियों को सरकार कौड़ियों के भाव बेचा रही है। बैंक और बीमा को निजी हाथों में दिया जा रहा है।
देश में करोड़ों युवाओं के सपनों को खत्म किया जा रहा है क्योंकि आज युवा यह सोच कर पढ़ाई कर रहे हैं कि उन्हें स्थाई रोजगार का प्रबंध होगा। मगर सरकार निजीकरण के चलते उन्हें रोजगार देने में असमर्थ है। श्रम कानूनों में बदलाव करके उन पढ़े-लिखे युवाओं के सपनों को भी चकनाचूर कर रही है जो रोजगार की चाह रख रहे हैं। जिस कारण देश में बेरोजगारी बड़े पैमाने पर बढ़ रही है। यदि आज रोजगार भी मिल रहा है तो वह अस्थाई है, जिस कारण युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इन सभी मुद्दों के खिलाफ मजदूर संघर्षरत हैं आज का युवा भी कल देश के निर्माण के लिए कार्य करेगा। मगर जिस प्रकार की नीतियां लागू की जा रही हैं वह दर बदर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो रहा है।
इस हड़ताल में हजारों युवा पूरे प्रदेश में शामिल होंगे। सरकार की गलत नीतियों को उजागर कर मजदूर व युवाओं की एकता को मजबूत करेंगे और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूत संघर्ष को खड़ा किया जाएगा।
सुरेश सरवाल राज्य अध्यक्ष भारत की जनवादी नौजवान सभा 8219939399,9418511934
महेंद्र राणा कार्यवाहक राज्य सचिव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें