गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

बनेहरडी में यूनिवर्सिटी बनाना और काढापतन से अवाहदेवी पाईपलाइन की जांच करना भूले मंत्री!

 बनेहरडी में यूनिवर्सिटी बनाना और काढापतन से अवाहदेवी पाईपलाइन की जांच करना भूले मंत्री!



विपक्ष में रहते हुए करते थे हल्ला लेक़िन सत्तासीन होते ही मुद्दों को गये हैं भूल-भूपेंद्र


मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी धर्मपुर लोकल कमेटी ने जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को याद दिलाया कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में बरोटी क्षेत्र के बनहरेडी में विश्वविद्यालय खोलने की बात की थी और उसके लिए स्थानीय जनता से ज़मीन दान करने की अपील भी की थी लेकिन अब जब वे वर्तमान सरकार में सबसे पावरफुल मंत्री बने हुए हैं तब वे उसके बारे में भूल गए हैं और अब उसकी बात भी नहीं करते हैं।माकपा के सचिव व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मंत्री इस कार्यकाल में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई बड़ा शिक्षण संस्थान खोलने में नाकामयाब रहे हैं।हालांकि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोग हैं जो उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं अगर हमीरपुर के शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों की संख्या देखी जाए तो अधिकाश धर्मपुर के ही शिक्षा ले रहे हैं।यहां पर धाड़ता क्षेत्र में लंबे समय से कॉलेज खोलने की मांग है और टिहरा स्कूल सबसे पुराना स्कूल है लेकिन यह स्कूल गत 35 वर्षों में जहाँ का तहां है।इसी प्रकार बनेरहडी में विश्वविद्यालय स्थापित करने के बारे में जलशक्ति मंत्री ने पिछली बार ज़मीन भी ढूंढ ली थी तथा सजाओपीपलु में इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बीरभद्र सिंह ने घोषणा भी कर दी थी।संधोल केंद्रीय विद्यालय के लिए पिछले दस वर्षों से भूमि ट्रांसफर नहीं हो रही है और वर्तमाम में तो राजस्व विभाग भी इन्हीं के पास है।कुल मिलाकर देखें तो शिक्षा के क्षेत्र को विकसित करने के लिए गत 35 वर्षों से यहां का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक महेंद्र सिंह की कोई सोच व प्राथमिकता नहीं है।वे केवल ठेकेदारी से सबन्ध रखने वाले विभागों को खोलने और कामों को प्राथमिकता देते हैं जिसके चलते उन्होंने यहां अधीक्षण अभियंता लोकनिर्माण और जलशक्ति के कार्यालय खोल कर अपनी प्राथमिकता का परिचय दे दिया है।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय वे विधायक होते हुए काढापतन-अवाहदेवी के लिए डाली गई बड़ी पाईपलाइन को घटिया किस्म का बताकर उसमें हुये भ्र्ष्टाचार के बारे में खूब शोर मचाया करते थे और यहां तक की उन्होंने राज्यपाल को कई ज्ञापन सौंपे और एक बार जब राज्यपाल धर्मपुर आये थे तो उनको भी  इन्होंने वो पाईपलाइन दिखाई थी।लेकिन जीऊं ही वे इस बार  जलशक्ति विभाग के मंत्री बने तो वे उस पाईपलाइन के बारे में चुप हो गए और आज तक एक शब्द भी इस तथाकथित घटिया किस्म की पाईपलाइन के बारे में नहीं कहा और न ही कोई जाँच कर्यवाई।उल्टा यहां पर अरबों रुपये खर्च करके डाली गई नई पाईपलाइनों के लिए एक ही कंपनी को ही ठेका दिया गया है जिसमें बड़े पैमाने पर कमीशन खाई गई है।कंपनी ने अभी तक बहुत से गांवों में पाईपलाइन पूरी तरह से नहीं डाली हैं।कम्पनी ने मंत्री के बेटे के लिए 25 लाख रुपये की गाड़ी खरीद कर दे दी है और इनकी संस्था को लाखों रुपये का चंदा दिया जाता है।उन्होंने बताया कि धर्मपुर के साथ साथ जलजीवन मिशन के तहत पूरे प्रदेश में क्रय की गई और बिछाई पाइपों में बड़े पैमाने पर भ्र्ष्टाचार हुआ है जिसकी निष्पक्ष जांच की जाये तो करोड़ो रूपये का गोलमाल निकलेगा और ये भ्र्ष्टाचारी जेल में होंगे। आने वाले विधानसभा चुनावों में विपक्ष की सरकार बनने पर इनके ख़िलाफ़ अवश्य एक्शन होगा और बड़े पैमाने पर हुये भ्र्ष्टाचार व रिश्वतखोरी पर से पर्दा उठ जायेगा।भवनों के निर्माण में भी बड़े पैमाने पर पैसा बनाया गया है और धर्मपुर में बने सरकारी भवनों में लगाये गए पक्के पत्थरों की खरीदारी भी एक ही जगह से की गई है और उसका मालिक भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है।भूपेंद्र सिंह ने मांग की है कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र  में उच्च शिक्षण संस्थान खोला जाए और जलशक्ति विभाग में बड़े पैमाने पर हुए भ्र्ष्टाचार की भी निष्पक्ष जांच की जाए।

वाइट भुपेंद्र सिंह



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें