फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

नौकरी पाने का सुनहरा मौका महिला पुरुषों के 471 पदों के लिए online आवेदन भरें


नौकरी पाने का सुनहरा मौका महिला पुरुषों के 471 पदों के लिए online आवेदन भरें



BHK NEWS HIMACHAL

ललित चौहान : शिमला हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है.   एचपीयूएसएससए  रिक्रूटमेंट एजेंसी ने विभिन्न श्रेणियों के (471) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 29/04/2022 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. एजेंसी के प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया कि इसमें सुरक्षा गार्ड के 67 पद, प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट के 38 पद, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव के 79 पद,   कॉलिंग एजेंट/ टेलीकॉलर फीमेल  के 35 पद, एक्ससर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 25 पद, हाउसकीपर के 17 पद, टेक्निकल हेल्पर के 20 पद,  आईटीआई इलेक्ट्रिशियन के 38 पद,  आईटीआई फिटर के 24 पद,  आईटीआई मैकेनिकल के 18 पद,  आईटीआई वेल्डर के 19 पद,  आईटीआई टर्नर के 22 पद,  सीएनसी ऑपरेटर (कंप्यूटर न्यूमैरिक कंट्रोल) के 20 पद,  मशीनिस्ट के 19 पद,  आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नीशियन के 30 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. यह सभी पद रेगुलर आधार पर ही भरे जाएंगे. प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पुलिस स्टेशन चरित्र प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र, एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर  89881-14000  पर ऑनलाइन भेज सकते हैं. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों का फाइनल चयन लिखित परीक्षा द्वारा ही किया जाएगा. एजेंसी द्वारा लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, गणित, जनरल इंग्लिश , समाजशास्त्र से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप/ एमसीक्यू (140) प्रश्न पूछे जाएंगे.  इन पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमकॉम ,बीकॉम, बीएससी ,एमएससी, आईटीआई डिप्लोमा हिमाचल सरकार के मान्यता प्राप्त बोर्ड/ प्रशिक्षण संस्थान से 50℅ अंक सहित  सफल होना अनिवार्य किया गया है.  यहां स्पष्ट बता दें कि   शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क  1,570 रुपए    अदा करना होगा , जो की नॉन रिफंडेबल रहेगा. एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 8 मई 2022 को व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. एजेंसी द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम 31 मई 2022 को एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in  एवं  अन्य समाचार पत्रों पर घोषित किया जाएगा. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रॉस पे बैंड 9600/- से लेकर 20800/- ग्रॉस पे बैंड दिया जाएगा. एजेंसी द्वारा सभी चयनित उम्मीदवारों को 6 जून 2022 को जोइनिंग देनी होगी. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, अटेंडेंस अलाउंस , प्रमोशन, ईपीएफ, बोनस की सुविधा भी मिलेगी.  सभी चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग ऑर्डर भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेजे जाएंगे.  नियुक्त/ चयनित उम्मीदवारों को  रिकॉर्ड के लिए  नियुक्ति/ जॉइनिंग का  कोर्ट एफिडेविट जमा करवाना होगा, जो कि एजेंसी में रिकॉर्ड के लिए  सुरक्षित रहेगा. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए  (एचआर) अधिकारियों के नंबर 94181-39918, 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें