फ़ॉलोअर

रविवार, 24 अप्रैल 2022

ग्राम पंचायत भड़याल मे विशेष ग्राम सभा का आयोजन व हिमाचल प्रदेश भवन एवम अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने बताई सरकार की योजनाएं

 *ग्राम पंचायत भड़याल मे विशेष ग्राम सभा का आयोजन व हिमाचल प्रदेश भवन एवम अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने बताई सरकार की योजनाएं*



आज दिनांक 24 april 2022 को  बल्ह खण्ड की ग्राम पंचायत भड़याल में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे निम्न मुद्दो पर चर्चा की गई।

1- गरीबी मुक्त व वर्धित आजीविका गांव।

2- स्वस्थ गांव।

3- बच्चों के अनुकूल गांव।

4- जल पर्याप्त गांव। 

5- स्वच्छ व हरा-भरा गांव।

6 गांव में आत्म निर्भर ढांचा। 

7-सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव।

8 सु-शासित गांव।

9 गांव में उत्पन्न विकास। 

और कामगारों के लिए हिमाचल प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से एंपायर एजुकेशन सोसाइटी मंडी द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में कामगारों के लिए सरकार द्वारा लाई गई विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और पंजीकरण , नवीनीकरण के बारे में बताया गया । सथानीय पंचायत के प्रधान दीक्षा, हेम राज उपप्रधान, सेवक राम सचिव,  सभी वार्ड मेंबर, जागृति महिला मण्डल भड़याल, महिला मण्डल मलवाना के अधिकारी और एंपायर एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री सरवन कुमार जी उमेश शर्मा  जी चमन लाल कौशिक और स्थानीय पंचायत के लोग उपस्थित रहे ।  उमेश जी ने सरकार द्वारा कामगारों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। और उन्होंने सभी लोगो से आग्रह किया की सभी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ उठाए। सरवन कुमार जी ने लोगो से आग्रह किया की सरकार की योजनाओ का लाभ उठाए।



और बैंक से आए अधिकारी व कर्मचारियो ने विभिन्न योजनाओं को स्थानीय जनता के बीच साझा किया साथ में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनाने के फायदे भी बताए इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप से श्री उदय चंद्रा चेयरमेन हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक , बैहना ब्रांच मैनेजर  मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें