सी आर सी सुंदर नगर में अपना 21वा स्थापना दिवस मनाया गया।
BHK NEWS HIMACHAL
सुंदर नगर।
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के आधीन सुंदर नगर में संचालित समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र का 21वॉ स्थापना दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर संस्थान के मुख्यालय राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के निदेशक डॉक्टर हिमाँग्शू दास मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । उन्होंने बताया संस्थान ने अपने २१ वर्षों के कार्यकाल में सफलता के कई आयाम हासिल किए तथा इसमें सभी स्टाफ़ के योगदान की सराहना की । संस्थान के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर शत्रुघन सिंह ने २१ वर्षों की यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव पर प्रकाश डाला और यह बताया कि सी आर सी सुंदरनगर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के बीच एक एम ओ यू पर हस्ताक्षर हुए है जिससे दोनो संस्थानो के हितधारकों की इनकी विशेषज्ञ सेवायों का लाभ मिलेगा । इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी संदीप त्रिवेदी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें