राजकीय माध्यमिक पाठशाला नौलखा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय की ओर से एक दिवसीय ब्लड ग्रुप व एचवी जांच शिविर का आयोजन किया गया
राजकीय माध्यमिक पाठशाला नौलखा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय की ओर से एक दिवसीय ब्लड ग्रुप व एचवी जांच शिविर का आयोजन किया गया
स्वास्थ्य जांच के साथ मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस राजकीय माध्यमिक पाठशाला नौलखा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय की ओर से एक दिवसीय ब्लड ग्रुप व एचवी जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्रों, अध्यापकों, एमडीएम वर्कर सहित नामधारी बीएड कालेज के प्रशिक्षु छात्रों के ब्लड ग्रुप व एचवी की जाँच की गई। जाँच में विद्यालय के 2 छात्रों का ब्लड आठ ग्राम, दो का 9 ग्राम, 5 का 10 ग्राम और 10 छात्रों का ब्लड 11 ग्राम से ऊपर जांचा गया। शिविर के आयोजक रोशन लाल शास्त्री ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ बच्चों में खून की कमी प्रतीत हो रही थी जिसके लिए खून की जांच का आयोजन किया। खून की जाँच करने के लिए शास्त्री अध्यापक ने विद्यालय प्रभारी शबनम सैनी से चर्चा कर सीएचसी धनोटु के सहयोग से जाँच शिविर का आयोजन किया। इस उपलक्ष पर छात्रों ने विश्व तम्बाकू निषेध पर पोस्टर बनाकर जागरूक किया। नामधारी बीएड प्रशिक्षु छात्रों ने विद्यालय के छात्रों को चॉकलेट व समोसा देकर मनोबल बढ़ाया। विद्यालय प्रभारी शबनम सैनी ने कहा विद्यालय में छात्र हित व छात्रों के मानसिक विकास के लिए अध्यापकों द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यालय में छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए रोशन लाल शास्त्री विभिन्न तकनीकों से विशेष योगदान कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से मंजुलता, कन्हैया लाल, माया देवी, नामधारी बीएड कालेज की ओर से छमा देवी उपस्थित रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें