राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या सुंदरनगर में शिक्षा संवाद 2022 का आयोजन
BHK NEWS HIMACHAL
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या सुंदरनगर में शिक्षा संवाद 2022 का आयोजन प्रधानाचार्य महोदय श्रीमती चंपा ठाकुर जी की देखरेख में अध्यापक अभिभावक संघ के प्रधान श्री महेंद्र सिंह ठाकुर जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इसमें 157 अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।प्रधानाचार्य महोदय ने आए हुए सभी अभिभाबकों का स्वागत अभिनंदन किया। अपने संदेश में विद्यालय में विद्यालय को किस प्रकार से स्वच्छ सुंदर बनाया जाए और अन्य गतिविधियों में अभिभावकों का जो भूमिका है उस पर प्रकाश डाला। एसएमसी प्रधान श्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने अभिभावकों से अपील की विदयालय की गतिविधियों के साथ साथ वच्चों की अधिगम प्रक्रिया में अधयापकों का जरूर साथ दें। मोबाइल फ़ोन पूर्णतय विद्यार्थियों को न दे। अश्वनी गुलेरिया प्रभारी ने शिक्षा संबाद के सभी विन्दुओं को रखते व समझाते हुए निपुण भारत योजना अभिभावकों से सांझा की। इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री अनिल ठाकुर ,खूब राम रॉव ओम प्रकाश वर्मा, दिनेश शर्मा, रेनू लता व भारती देवी शालिनी शेखरी भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें