जिला परिषद काडर कर्मचारी अधिकारी महासंघ सुंदर नगर इकाई की कलम छोड़ हड़ताल दूसरे दिन भी नियमित रूप से जारी रही
जिला परिषद काडर कर्मचारी अधिकारी महासंघ सुंदर नगर इकाई की कलम छोड़ हड़ताल दूसरे दिन भी नियमित रूप से जारी रही
BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर।
जिला परिषद काडर कर्मचारी अधिकारी महासंघ सुंदर नगर इकाई की कलम छोड़ हड़ताल दूसरे दिन भी नियमित रूप से जारी रही। दूसरे दिन प्रधान उपप्रधान महासंघ और पंचायत समिति सुंदरनगर ने भी हड़ताल को अपना समर्थन दिया और इस अवसर पर महासंघ इकाई सुंदरनगर के प्रधान रोशन लाल ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों का प्रधान उप प्रधान महासंघ सुंदर नगर इकाई समर्थन करती है और सरकार से मांग करती है कि इन कर्मचारियों की विभाग में मर्ज करने की मांग जायज है और इस मांग को पूरा करने के लिए वह भी अपने महासंघ की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पंचायती राज मंत्री से उक्त कर्मचारियों को विभाग में मर्ज करने की मांग करते हैं । तो वहीं दूसरी ओर पंचायत समिति सुंदर नगर के समस्त पंचायत समिति के सदस्यों चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने भी उक्त कर्मचारियों और अधिकारियों की मांगों का पुरजोर से अपना समर्थन दिया है और स्पष्ट किया है कि वह इस मसले को लेकर सरकार से बात करेंगे ताकि कर्मचारियों को विभाग में मर्ज किया जा सके।
सुंदर नगर इकाई के प्रधान जगदीश कुमार ने प्रधान उपप्रधान महासंघ और पंचायत समिति सुंदरनगर के चेयरमैन वाइस चेयरमैन और तमाम सदस्यों का हड़ताल में अपना समर्थन देने के लिए आभार प्रकट किया है।
बाइट
रोशन लाल। प्रधान
प्रधान उप प्रधान महासंघ सुंदर नगर इकाई।
जगदीश कुमार।
जिला परिषद काडर कर्मचारी अधिकारी महासंघ सुंदर नगर इकाई के प्रधान।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें