*यूजी एवं पीजी के परीक्षा परिणाम जल्द हों घोषित : कमलेश ठाकुर*
*परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर भड़की एबीवीपी, कुलपति कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन*
_
24 जून 2022
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा शुक्रवार दोपहर को कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया | विद्यार्थी परिषद ने इस धरने के माध्यम से विश्वविद्यालय में छात्रों को आ रही विभिन्न समस्याओं को उठाया |
इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूजी एवं पीजी परीक्षाओं को हुए लगभग तीन महीने से अधिक समय बीत चुका है | लेकिन अभी तक विवि प्रशासन इन परीक्षाओं का परिणाम घोषित नहीं कर पाया है | उन्होंने कहा कि एक तरफ विवि प्रशासन ने पीजी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करवा कर उनका परिणाम घोषित भी घोषित करना शुरू कर दिया है| प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित करवाकर विवि प्रशासन अखबारों में खबरें लगवाकर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहा है लेकिन विवि की जमीनी हक़ीक़त कुछ और ब्यान कर रही है | यूजी के परीक्षा परिणाम अभी तक विवि प्रशासन द्वारा जारी नहीं किए गए हैं | बिना परीक्षा परिणामों के प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाएगी | कमलेश ने कहा विवि के अधिकारियों को छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है | विवि के प्रशासनिक अधिकारियों का छात्रों के प्रति ऐसा रवैया विश्वविद्यालय पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है |
अपनी दूसरी मांग को लेकर कमलेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के हॉस्टलों की दयनीय स्थिति भी आज सबके सामने है | उन्होंने कहा कि हॉस्टलों के नवीकरण का कार्य आज तक शुरू नहीं हों पाया है | विद्यार्थी परिषद नए हॉस्टलों का निर्माण करने की मांग को पिछले लम्बे समय से उठाती आ रही है | विवि में पढ़ रहे अधिकतम छात्र गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों से सम्बन्ध रखते हैं | शिमला में किराये के कमरे लेकर रहना सभी छात्रों के बस की बात नहीं है | उन्होंने कहा कि अगर हम बात करें हॉस्टलों में व्यायामशाला कि तो वहां पर व्यायामशाला के नाम पर केवल मात्र 4 डम्बल रखे हुए हैं | हज़ारों रूपये की फीस लेने बाबजूद भी विवि प्रशासन छात्रों को मूलभूत सुविधाएं तक प्रदान नहीं कर पा रहा है |
कमलेश ने विवि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने वाले 2 सप्ताह में यूजी एवं पीजी के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए गए तो विद्यार्थी परिषद विवि के अधिकारियो को उनके ऑफिस में घुसने नहीं देगी और इसके लिए विवि प्रशासन स्वंय जिम्मेदार रहेगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें