शुक्रवार, 24 जून 2022

ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जिन्हें 'मम्मा'भी कहा जाता था की 57 वीं पुण्यतिथि

  *ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जिन्हें 'मम्मा'भी कहा जाता था की 57 वीं पुण्यतिथि*




BHK NEWS HIMACHAL

ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जिन्हें 'मम्मा'भी कहा जाता था की 57 वीं पुण्यतिथि ब्रह्माकुमारीज संस्थान चौगान सुंदर नगर में ब्रह्माकुमारीज से जुड़े सदस्यों की उपस्थिति में ध्यान साधना, प्रवचन के कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई! संस्थान इस पुण्य स्मृति दिवस को 'आध्यात्मिक ज्ञान दिवस'के रूप में पुरे विश्व में मना रहा है! चौगान स्थित शाखा में विशेष मेडिटेशन, प्रवचन तथा ब्रह्मा भोजन की व्यवस्था की गई! अपने संबोधन में शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी शिखा वहन ने उपस्थित सदस्यों को कहा कि जैसे मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती (मम्मा) ने हर घड़ी अंतिम घड़ी समझने का पाठ पढ़ाया तथा हुक्मी हुक्म चलाये रहा है की शिक्षा दी है ईस पाठ एवम् शिक्षा को जीवन में प्रैक्टिकल उतारने का आहवान किया और जीवन में मम्मा की तरह सरलता, सादगी, सच्चाई, सफाई धारण करने की प्रेरणा दी!






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें