भीम आर्मी जिला अध्यक्ष जय दियाल की अध्यक्षता में भीम आर्मी ने डांड पंचायत में मीटिंग का आयोजन किया
BHK NEWS HIMACHAL
रविवार को भीम आर्मी जिला अध्यक्ष जय दियाल की अध्यक्षता में भीम आर्मी ने डांड पंचायत में मीटिंग का आयोजन किया और भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ने लोगों को बाबा भीम राव अंबेडकर की विचारधाराओं से अवगत करवाया वी लोगों को कहा कि संविधान ही सर्वोपरि है संविधान के नियमो का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
जयदियाल ने लोगो को शिक्षा के प्रति भी जागरूक किया कि भारतीय संविधान में बहुत से ऐसे आर्टिकल जो हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए है । भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ने लोगों को ये भी बताया की बच्चे देश का भविष्य है अगर भविष्य को मजबूत करना हे तो शिक्षा को प्रथम स्थान देना होगा कियूंकि शिक्षा ही एकमात्र समाज को मजबूत करने का साधन है
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ने नशे के बारे में भी घोर निन्दा की उन्होंने कहा की आने वाली पीढ़ी को मजबूत करना है तो अपने बच्चों को नशे से दूर रखना होगा इसलिए सभी शिक्षित बनो सगठित रहो और संघर्ष करो।
खबर की पृष्टि चुराह विधानसभा महासचिव कमल देव जरयाल ने की ओर मीडिया को जानकारी दी उन्होंने बताया की भीम आर्मी सामाजिक उत्थान के लिए कार्यरत है भीम आर्मी लोगों के अधिकारों के साथ न्याय के लिए कार्य करती है भीम आर्मी एकता मिशन की मीटिंग में जिला अध्यक्ष जय दयाल जिला बरिष्ट उपाध्यक्ष रमेश कुमार जी डांड पंचायत अध्यक्ष जगदीश जी के साथ भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें