संजौली महाविद्यालय के हर्ष ठाकुर का हुआ ओ.एस.जी.यू राष्ट्रीय युवा संसद-2022 वाद-विवाद प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में चयन
संजौली महाविद्यालय के हर्ष ठाकुर का हुआ ओ.एस.जी.यू राष्ट्रीय युवा संसद-2022 वाद-विवाद प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में चयन ।
BHK NEWS HIMACHAL
14 जुलाई, 2022 को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले ओ.एस.जी.यू राष्ट्रीय युवा संसद 2022 के सेमीफाइनल के लिए एनएसएस स्वयंसेवक हर्ष ठाकुर का चयन किया गया है। अंतिम वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता को भारत की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी सुश्री किरण बेदी द्वारा नकद पुरस्कार (₹31000) से सम्मानित किया जाएगा।
हर्ष ठाकुर ने इस से पहले भी इसी साल मार्च माह में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संसद भवन दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सवमहोत्सव-2022 भाषण प्रतियोगिता में हिमाचल के 6000 प्रतिभागियों में से चयनित होकर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था । हर्ष ठाकुर समाज के हित के लिए भी सदैव कार्य करते रहते हैं । उन्होंने मिशन ज्ञानोदय की शुरुआत की जिसके द्वारा वे जरूरत मंद लोगों तक पुस्तकें पहुंचाते हैं और गरीब बच्चों को पुस्तकें वितरण करते हैं । मिशन ज्ञानोदय के द्वारा उन्होंने अभी तक लगभग 3000 पुस्तकें एकत्रित कर दी हैं । संजौली महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामायनी वशिष्ट और डॉ. विकास नाथन ने हर्ष ठाकुर को उनकी महान उपलब्धि के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि हर्ष हमेशा से महाविद्यालय के सभी बच्चों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत रहे हैं, उन्होंने सदैव सभी को प्रेरित किया है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रभान मेहता जी ने हर्ष को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें