फ़ॉलोअर

बुधवार, 22 जून 2022

कला क्षेत्र युवा मंडल ने मनाया विश्व संगीत दिवस

 कला क्षेत्र युवा मंडल ने मनाया विश्व संगीत दिवस


BHK NEWS HIMACHAL

 सुंदर नगर में कला क्षेत्र युवा मंडल संस्था ने विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया l संगीत का हमारे जीवन में बहुत महत्व है , उसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते l संगीत से आत्मा और मानसिक शांति मिलती है l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर कोष पाल जी ने की और विशेष रूप में ललिता  बंगीया जी, देवेंद्र जी, नीरज जी ,अमृत जी ,मनीष जी विशेष रुप से उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता जी ने किया l तत्पश्चात डॉक्टर  डॉक्टर कोश पाल जी ने संगीत के विषय में गहरी जानकारी दी l उन्होंने बताया कि विद्यार्थी को कैसे होना चाहिए व गुरु को किस तरह संगीत का ज्ञान देना चाहिए l आजकल की युवा पीढ़ी के लिए संगीत सीखना एक जिंदगी का अहम हिस्सा होना चाहिए l ताकि वे मानसिक शांति प्राप्त कर सके l कला क्षेत्र एवं मंडल का मुख्य उद्देश्य भी यही है की वी आने वाली पीढ़ी को शास्त्रीय संगीत विशेष रूप से नृत्य के विषय में जागरूक करें l



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें