कुल्लू जिला में बसपा की दो दिवसीय भाईचारा बनाओ यात्रा सफलता पूर्वक संपन्न
BHK NEWS HIMACHAL
मंडी (प्रकाश चन्द शर्मा)-: बहुजन समाज पार्टी मंडी लोकसभा क्षेत्र की भाईचारा बनाओ यात्रा के 15वे दिन प्रो प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव व प्रभारी मंडी लोक सभा क्षेत्र के नेतृत्व में कुल्लू जिले की मनाली विधानसभा, कुल्लू विधानसभा, बंजार विधानसभा और आनी विधानसभा में यात्रा सफलता पूर्वक संपन्न हुई।
इस अवसर पर सेस राम प्रदेश सचिव ने बताया कि जिला कुल्लू के इतिहास में बसपा की पहली यात्रा बनी जो ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से होकर दुर्गम इलाकों में पहुंची प्रो प्रेम कुमार हवाल का गांव गांव में बसपा कार्यकर्ताओ और आम जनता ने जोरदार स्वागत किया।
प्रो प्रेम कुमार हवाल ने कहा की कुल्लू जिला को पर्यटन, कृषि, बागवानी और अन्य क्षेत्रों में उभारने के लिए सर्वे, फीडबैक, आम जनता से जुड़ाव इत्यादि को ध्यान में रखकर बसपा के विधानसभा टिकट दिए जाएंगे सर्व समाज के साथ साथ अल्प संख्यक समाज के प्रतिनिधित्व को भी ध्यान में रखा जाएगा आजादी के 75 वर्षो बाद भी राजनीतिक सता से दूर सामाजिक वर्गो, क्षेत्रो, युवाओं, महिलाओं और दुर्गम क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने कुल्लू जिले की जनता का बसपा पार्टी को प्यार, भरोसा, सहयोग, समर्थन और विश्वास जताने पर हार्दिक आभार जताया उन्होंने कहा की जनता के साथ मिलकर काम करके नए हिमाचल प्रदेश के निर्माण का सुनहरा अवसर है ।
इस यात्रा में प्रो मोहन लाल साहनी, प्रदेश महासचिव, सेस राम, प्रदेश सचिव, झाबे राम, प्रदेश सचिव, ऐडवोकेट नरेंद्र कुमार प्रदेश सचिव, नरेश कुमार, प्रभारी जिला कुल्लू, राकेश कुमार, अध्यक्ष, जिला कुल्लू, रमेश कुमार अध्यक्ष जिला मण्डी, भीन्दर वर्धन, जिला महासचिव कुल्लू, दोत राम, जिला महासचिव कुल्लू, मेहर चंद ओबरॉय, सचिव जिला कुल्लू, गुलाब चंद प्रभारी मनाली विधानसभा, मोती राम, अध्यक्ष मनाली विधानसभा, एन डी तिवारी उपाध्यक्ष मनाली विधानसभा, सरिता कुमारी, प्रभारी कुल्लू विधानसभा, माया राम अध्यक्ष कुल्लू विधानसभा, जीत राम अध्यक्ष बंजार विधानसभा, गोविंद राम महासचिव बंजार विधानसभा और अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से शामिल रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें