सयुंक्त किसान मोर्चा के रास्ट्रीय नेता श्री राकेश टिकेत से टकोली टोल प्लाजा में मिला
BHK NEWS HIMACHAL
भूमि अधिग्रहण, 2013 कानून कों लागु करवाने हेतु फोर लेन प्रभावित किसान संघ के पदाधिकारी युवा विंग के अध्यक्ष प्रेमचंद की अध्यक्षता में एक प्रातिनिधिमंडल सयुंक्त किसान मोर्चा के रास्ट्रीय नेता श्री राकेश टिकेत से टकोली टोल प्लाजा में मिला और जोर देकर कहा कि सरकार द्वारा जो भूमि अधिग्रहण की गई है उसमे भूमि अधिग्रहण, 2013 कानून (पुनर्स्थापना, पुनर्वास व चार गुना मुआवजा) को हिमाचल सरकार पूर्णतः लागू नहीं कर रही है। हालाँकि 2018 में मंत्री स्तर पर एक सब-कमेटी गठित कि गई थी जिसमें पुनर्स्थापना, पुनर्वास तथा भूमि अधिग्रहण, 2013 के अनुसार फैक्टर-2 (चार गुना मुआवजा) को लागू करने की बात तय हुई थी लेकिन 4.5 वर्ष बीत जाने के बाबजूद भी हिमाचल की जयराम सरकार अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं ले पाई है और हाल ही में मंत्री स्तर पर कमेटी गठित कि गई हे जिसकी अभी तक कोई फैसला नहीं ले पाई हे !
मीडिया प्रभारी बंसीलाल ठाकुर ने कहा कि
केन्द्र/राज्य सरकार से आग्रह किया जाता हे कि हिमाचल के किसनों की उपरोक्त मुद्दों को समय रहते सुलझाये अन्यथा फोरलेन प्रभावित किसान संघ कुल्लू मंडी तथा अन्य 28 संगठन जो पूरे हिमाचल प्रदेश में किसानों के मुद्दों को लेकर कार्यरत हैं, सयुंक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर आने बाले दिनों में राज्य स्तरीय आन्दोलन करने पर मजबूर होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य, केंद्र सरकार व राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों की होगी तथा किसान मोर्चा राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत जी को एक पत्र सौंपा गया जिसमें उन मांगों से अवगत करवाया गया जो पिछले 6 वर्षों से सरकार के समक्ष रख रहे हैं! युवा विंग के अध्यक्ष प्रेमचंद, मीडिया प्रभारी बंसीलाल ठाकुर ,सचिव ईश्वर, श्याम ,आशीष ,ज्ञान ,बसंत लाल ,रमेश , जय राम, चमन आदि प्रभावित किसान मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें