ह *प्रदेश विश्व विद्यालय मे NSUI ने अग्निपथ योजना के खिलाफ शुरु किया हस्ताक्षर अभियांन* *अग्निपथ योजना के खिलाफ NSUI ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, योजना वापिस नही ली तो पूरे प्रदेश मे करेंगे प्रदर्शन*
*प्रदेश विश्व विद्यालय मे NSUI ने अग्निपथ योजना के खिलाफ शुरु किया हस्ताक्षर अभियांन*
*अग्निपथ योजना के खिलाफ NSUI ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, योजना वापिस नही ली तो पूरे प्रदेश मे करेंगे प्रदर्शन*
BHK NEWS HIMACHAL
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सोमवार को प्रदेश वि वि. मे अग्निपथ योजना के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन राष्ट्रीय स्तर से लगातार अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने कहा की यह योजना प्रदेश व देश के युवाओं के साथ धोखा है, ना चार साल बाद के लिए युवाओं के लिए कोई रोडमैप बनाया गया, ना कोई रैंक निर्धारित किया गया है ना मेडिकल व कैंटीन की सुविधा दी गई, मात्र पेंशन पर सुरक्षा के बजट का अधिक प्रतिशत खर्च होने का हवाला देकर इस प्रकार की योजना का लाना दुर्भाग्यपूर्ण है, प्रदेश के भी हजारों युवाओं को स्थाई रोजगार आर्मी मे मिलता था लेकिन अब यह रास्ता भी स्थाई रोजगार का केंद्र सरकार ने प्रदेश, देश के युवाओं के लिए बंद कर दिया केंद्र सरकार का बिना किसी रोड मैप के इस प्रकार की योजना का लाना देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड करना है यदि इस योजना को केंद्र सरकार ने वापिस नही लिया तो आने वाले दिनों मे पूरे प्रदेश के हर एक महाविद्यालय ,विश्व विद्यालय मे केंद्र सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन किए जाएंगे | इस दौरान हस्ताक्षर अभियान मे nsui राज्य महासचिव यासीन बट्ट , परवीन मिन्हास, अरविंद, विवि उपाध्यक्ष योगेश यादव, ईशांन, परवीन कंवर, चंदन महाजन, अजीत,कुलदीप, रमेश विशेष तौर पर मौजूद रहे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें