तारा चंद भवन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की बैठक हुई
BHK NEWS HIMACHAL
आज दिनांक 27 जून 2022 को तारा चंद भवन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की बैठक हुई । इस बैठक में राज्य सम्मेलन को लेकर स्वागत समिति का गठन किया गया। यह सम्मेलन ताराचंद भवन में 2-3 जुलाई,2022 को होगा।
यह सम्मेलन ऐसे दौर मे हो रहा है, जब महँगाई अपनी चरम सीमा पर है।पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ रहे हैं। गैस सिलेंडर के दाम 1100 रूपये के पार हो गया है। सब्जी व दालें सभी आमजन के पहुँच से परे होती जा रही है। देश के पढे लिखे नौजवान बेरोजगार हैं । अगर कभी किसी विभाग मे कुछ पदों के लिए नियुक्ति होनी भी होती है तो उनके लिए होने वाले टैस्ट के प्रश्न पत्र लीक हो जाते हैं या पेपर रद्द हो जाते हैं।पुलिस पेपर लीक मामला ताजा उदाहरण है। देश-प्रदेश मे युवा नशे की गिरफ्त मे फँसता जा रहा है।प्रशासन नशे का व्यापार करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही। हाल ही मे सरकार ने सैनिक बनने की चाहत रखने वालों पर भी अग्निपथ योजना चला कर कुठाराघात किया है।केंद्र व प्रदेश सरकारों की इन तमाम नीतियों का सीधे-सीधे प्रभाव महिलाओं पर भी पड रहा है। भाजपा की इस डबल ईँजन सरकार के चलते महिला हिँसा भी लगातार बढ रही है।इस राज्य सम्मेलन मे इन मुद्दों पर विस्तार से गहन मँथन किया जाएगा व अगले तीन सालों के लिए इन सबके विरोध के लिए व महिला सँगठन को मजबूत बनाने व इसका विस्तार करने की योजना बनाई जायेगी। राज्य सम्मेलन मे राज्य के विभिन्न जिलों से महिलाएं शिरकत करेँगी व अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवले सम्मेलन का उद्घाटन करेँगी। आज की इस बैठक मे स्वागत समिति का गठन किया गया जिसमें चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार श्री डी.पी.गुप्ता जी को बनाया गया है। वीना वैद्य, जिला अध्यक्ष,सचिव जयवँती शर्मा । मोबाइल नँ 9805794361.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें