*•अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश अभ्यास वर्ग 25 से 28 जून तक बौद्ध मठ साढ़ाबाई कुल्लू में संपन्न हुआ*
BHK NEWS HIMACHAL
____________________________
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश का प्रांत अभ्यास वर्ग कुल्लू में 28 जून को संपन्न हुआ।
चार दिवसीय अभ्यास वर्ग में प्रदेश भर के कुल 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। अभ्यास वर्ग का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष सुनील ठाकुर , प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा जी व प्रदेश संगठन मंत्री गौरव अत्री जी द्वारा किया गया । इस वर्ग में विशेष रुप से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नागेश ठाकुर जी , वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार जी , उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप जी व मध्य क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखड़िया जी उपस्थित रहे । सभी पदाधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया । चार दिवसीय अभ्यास वर्ग में विभिन्न सत्रों के दौरान विद्यार्थी परिषद के इतिहास, विकास, विद्यार्थी परिषद की सैद्धांतिक भूमिका व विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई ,साथ ही देश के वर्तमान व समसामयिक विषय पर भी विस्तृत चर्चा हुई । विद्यार्थी परिषद शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की आवाज को उठाने वाला एकमात्र छात्र संगठन है । प्रत्येक परिसर में विद्यार्थी परिषद के विचार को किस तरह पहुंचाए वह परिसरों में अपने कार्यकर्ताओं को किस प्रकार से सक्रिय रखा जाए इस पर प्रांत मंत्री विशाल वर्मा जी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया । इसके साथ अभ्यास वर्ग में जिला व विभाग के दायित्व भी प्रदान किए गए जिसमे विभाग सयोजक रामपुर विकास चौहान, शिमला आशीष ठाकुर, सोलन मनीष विरसाटा,ऊना दीक्षित,हमीरपुर काशित ठाकुर,मंडी अर्चना कुल्लू नितिन,कांगड़ा अभिलाष शर्मा क़ो विभाग सयोंजक का दायित्व दिया गया व जिला संयोजक अविनाश, अमन अदिति, समीर, मनन शर्मा,आकाश, अरुण, प्रशांत,अखिलेश, गुरप्रीत,आशीष, कुंगा डेंचन,निशांत, अंकित,युवराज, अविनव चौधरी,सुबेट, सुनेट शर्मा जी क़ो दायित्व सौपा गया ।
इसके अतिरिक्त वर्तमान पूर्णकालिक के केंद्र में भी परिवर्तन किए गए। नव घोषित दायित्व व केंद्र :-
विभाग संगठन मंत्री
पंकज ठाकुर जी रामपुर विभाग संगठन मंत्री - केंद्र रामपुर
अरूण वर्मा जी - शिमला व सोलन विभाग संगठन मंत्री केंद्र शिमला
अश्वनी ठाकुर जी अभी तक आप हमीरपुर विभाग संगठन मंत्री अब से आप सोलन विभाग संगठन मंत्री - केंद्र सोलन
अमन कुमार राणा जी - ऊना विभाग संगठन मंत्री - केंद्र ऊना
द्रुपद मेहता जी अभी तक आप प्रांत कार्यालय मंत्री अब से हमीरपुर विभाग संगठन मंत्री हमीरपुर
योगराज डोगरा जी
मण्डी विभाग संगठन मंत्री - केंद्र मण्डी
घनश्याम सोनी जी कुल्लू विभाग संगठन मंत्री - केंद्र कुल्लू
प्रशांत कश्यप जी कांगड़ा विभाग संगठन मंत्री - केंद्र धर्मशाला
अमीत कुमार जी
चंबा विभाग संगठन मंत्री - केंद्र नुरपूर
जिला संगठन मंत्री
अजय ठाकुर जी वर्तमान में किन्नौर जिला संगठन मंत्री हैं। अब से आप प्रांत कार्यालय मंत्री रहेंगें। आपका केंद्र शिमला रहेगा।
पवन कुमार अभी तक आप प्रांत कार्यालय सह मंत्री केंद्र रिकांगपिओ -- अब से आप किन्नौर जिला संगठन मंत्री
अनील शर्मा जी विशाल सकलानी जी बलवीर ठुकराल जी शिमला जिला संगठन मंत्री- केंद्र शिमला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय संगठन मंत्री केंद्र HPU जिला संगठन मंत्री केंद्र सोलन
रोहित राणा जी जिला संगठन मंत्री सिरमौर केंद्र नाहन
अवनीश शुक्ला जी जिला संगठन मंत्री देहरा - केंद्र देहरा
रोहित धीमान जी जिला संगठन मंत्री सुन्दरनगर केंद्र सुंदरनगर
अंकुश जिंटा जी – जिला संगठन मंत्री पालमपुर केंद्र पालमपुर
कोमल वेक्ता जी- जिला संगठन मंत्री कांगड़ा केंद्र धर्मशाला
शशि शंकर जी - जिला संगठन मंत्री चम्बा - केंद्र चम्बा ।
विद्यार्थी परिषद का यह अभ्यास वर्ग अपने आप में एक ऐतिहासिक वर्ग रहा । जैसा की सर्वविदित है कि विद्यार्थी परिषद अपनी स्थापना के 75 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है तो विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रांत में संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से एक साथ 75 पूर्णकालिको की घोषणा एक साथ की गई जो आगामी 1 वर्ष तक विद्यार्थी परिषद के कार्य को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेशभर व अन्य राज्यों में कार्य करेंगे । यह इतिहास में पहली बार हुआ जब विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रांत में एक साथ 75 विस्तारक संगठन कार्य हेतु पूर्णकालिक के रूप में कार्य करेंगे । यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश सह मंत्री प्रदीप ठाकुर द्वारा दी गई!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें