सोमवार, 11 जुलाई 2022

अपनी मांगों को लेकर 14 तारीख जल रक्षक शिमला में मिलेंगे मुख्यमंत्री से

 अपनी मांगों को लेकर 14 तारीख      जल रक्षक शिमला में मिलेंगे मुख्यमंत्री से 


BHK NEWS HIMACHAL

मण्डी ( प्रकाश चन्द शर्मा)-:जल रक्षक अपनी मांगों को लेकर

आने वाली 14 तारीख को माननीय मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री  से मिलेंगे जल रक्षक लगभग 4 सालों से अपनी मांगे सरकार के समक्ष रख रहे हैं परंतु अभी तक उनकी मांगों का कोई समाधान नहीं हो पाया है जल रक्षको की प्रमुख मांग 8 साल के कार्यकाल के बाद उन्हें कांटेक्ट कर लिया जाए तथा उनके कार्य को देखते हुए उनका वेतन बढ़ाया जाए तथा उन्हें पूर्ण रूप से जल शक्ति विभाग के अधीन किया जाए प्रमुख मांगे हैं जल रक्षक बिना अवकाश के चाहे बर्फबारी बारिश या कोई अन्य त्योहार हो उन्हें कोई भी अवकाश नहीं होता इसके बावजूद भी अभी तक सरकार ने उनकी उचित मांगों को पूरा नहीं किया है अतः जल रक्षक संघ प्रदेश मीडिया प्रभारी मीना ठाकुर पुष्पराज बबलू ने सरकार से आग्रह किया है कि समय रहते उनकी उचित मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा प्रदेश के जल रक्षक आंदोलन की राह पर जा सकते हैं जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार खुद होगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें