सोमवार, 11 जुलाई 2022

*मंडी। Mandi Balh Airport, मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को मंडी में करोड़ों रुपये के शिलान्‍यास व उद्घाटन किए।*

 *मंडी। Mandi Balh Airport, मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को मंडी में करोड़ों रुपये के शिलान्‍यास व उद्घाटन किए।*


BHK NEWS HIMACHAL

 सीएम जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अनाज मंडी का शिलान्यास किया है। पहले चरण में 15 करोड़ से काम होगा। 20 बीघा जमीन विभाग को दी है। मातृ शिशु अस्पताल 26 करोड़ से बना है, सब सुविधाएं इसमे हैं। जिनकी हम कमी महसूस करते थे। अगले दो दिन में कार्य करना शुरू कर देगा। अनिल शर्मा ने सही कहा, जिस जिले का सीएम वहां के लोगों को अपेक्षा अधिक होती है। मंडी कांगड़ा के बाद दूसरा बड़ा जिला है। फिर भी हमने पूरे प्रदेश में बराबर काम किया है। मंडी में मेडिकल यूनिवर्सिटी को पूरा करना है, शिवधाम के दूसरे चरण का शिलान्यास भी जल्द करेंगे। इंसान नहीं रहता, पर योगदान हमेशा याद रहता।


पहले सरकारों में मंडी को तरजीह नहीं मिली, पहले प्रो धूमल के समय ही कालेज का भवन बना, अब भी भाजपा की सरकार में बन रहा। कांग्रेस के लोग विधायक जवाहर के इलाके से हमेशा कहते हैं एक काम बताओ। उनको यह नहीं दिख रहा, यह भवन पहले भी बन सकता था। खुद स्वास्थ्य मंत्री रहे। मेडिकल यूनिवर्सिटी बन सकती थी, लेकिन सिर्फ बातें करते हैं। मंडी की यूनिवर्सिटी इस स्तर पर ले जाएंगे, जो कैंपस बहुत बढ़िया होगा।


*एयरपोर्ट की बात कहते है। एयरपोर्ट मेरी जिद हैं, हम रहें या न रहें यह बनेगा।*

 15 से 20 दिन के बाद अगला प्रोसेस शुरू होगा। 2011 जनसंख्या के आधार पर नगर निगम मंडी को बनाया है। दिसंबर से नई जनगणना शुरू हो रही है। मंडी शहर की जनसंख्या पर्याप्त हो जाएगी, जो बाहर के इलाके जोड़े हैं, वह पंचायत में रहने के लिए स्वतंत्र होंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें