मंडी--22वीं सब जूनियर लड़के-लड़कियों की राष्ट्रीय वुुशू प्रतियोगिता का आयोजन
BHK NEWS HIMACHAL
मंडी--22वीं सब जूनियर लड़के-लड़कियों की राष्ट्रीय वुुशू प्रतियोगिता का आयोजन 10-14 जुलाई तक ऐतिहासिक पड्डल मैदान मंडी में होने जा रही है। हिमाचल प्रदेश वुशू संघ द्वारा राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता करवाई जा रही है। प्रतियोगिता में भारत वर्ष से 38 टीम के करीब 1500 खिलाड़ी व 300 आधिकारिक वर्ग भाग ले रहे हैं। प्रदेश वुशू संघ ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है। इसमें संघ ने प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की कमेटी गठित कर दी है। प्रदेश वुशू संघ के महासचिव पीएन आजाद ने बताया कि हिमाचल प्रदेश वुशू संघ का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष शिवपाल मिन्हास की अध्यक्षता में अध्यक्ष आयोजन समिति एवं डीसी मंडी अरिंदम चौधरी से मिला तथा उन्हे पडड्ल खेल परिसर मंडी में आयोजित 22वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता (बालक-बालिकाएं) 2022 की तैयारी से अवगत करवाया। इसमें 36 राज्य/यूनिट के 1500 वुशू खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली हैं। तथा आवास, भोजन, अनुशासन तकनीकि समितियों का गठन किया गया है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 जुलाई को महामहिम राज्यपाल राजेंद्रा विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा 11 बजे पडड्ल खेल परिसर में करेंगे। प्रधान शिव पाल मिन्हास एवं अतिरिक्त अधिवक्ता हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने कहा कि खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों के खाने की व्यवस्था आईटीआइ मंडी, बालक/बालिकाएं, डीएवी खलियार, रावमा पाठशाला बालक/बालिकाएं एतिहासिक गुरूद्वारा पडड्ल गुरू गोविंद पब्लिक स्कूल मंडी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पडड्ल, पुरानी मंडी, खलियार तथा तकनीकी अधिकारियों की होटल, पारस, स्टैंर्डड, किंग सीटी आदि में की गई है। इसके अलावा जिला परिषद अतिथि गृह होम गार्ड वन अतिथि गृह, आदि में की गई है। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए पडड्ल खेल परिसर में 150*100 फीट का जर्मन हैंगर लगाया।
-----------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें