नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के द्वारा किया गया पेंशन संकल्प रैली का आयोजन
BHK NEWS HIMACHAL
मण्डी ( प्रकाश चन्द शर्मा)-:नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ द्वारा मंडी मे पेंशन संकल्प रैली का आयोजन जिलाध्यक्ष लेखराज की अध्यक्षता में किया गया l संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे l सुबह लगभग 10:00 बजे कर्मचारी बिपाशा सदन में इकट्ठा हुए तथा वहां से रैली के रूप में सेरी मंच पर पहुंचे । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि संगठन द्वारा हर जिला में पेंशन संकल्प रैलियां की जा रही है जिसकी शानदार शुरुआत जिला किन्नौर से हुई थी । जिला मंडी के लगभग 10 हजार कर्मचारी इस पेंशन संकल्प रैली में पहुंचे । प्रदीप ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द पेंशन बहाल करनी चाहिए । प्रदेश का कर्मचारी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष के रास्ते पर चल पड़ा है अब कर्मचारी पेंशन बहाली तक पीछे नहीं हटेंगे । उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने संविधानिक पद पर बैठकर कर्मचारियों से बदले की भावना से काम किया है जो बिल्कुल भी सही बात नहीं है । कर्मचारी मानसून सत्र के दौरान शिमला परिवार के साथ जाएंगे, अगर फिर भी कर्मचारियों की पेंशन बहाल नहीं होती तो इसका खामियाजा सरकार को चुनावों में भुगतना पड़ेगा । जिलाध्यक्ष लेखराज ने कहा कि जिला मंडी के कर्मचारी पेंशन बहाली के लिए एकजुट है तथा पेंशन बहाली तक राज्य कार्यकारिणी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते रहेंगे । आज की पेंशन संकल्प रैली में पहुंचे सभी कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि जिला मंडी में कर्मचारियों के ऊपर दबाव की राजनीति की जाती है लेकिन फिर भी कर्मचारी हर तरह के दबाव से ऊपर उठकर पेंशन बहाली के लिए हमेशा संगठन के साथ खड़े हुए हैं जिससे यह जाहिर होता है कि कर्मचारी के ऊपर किसी भी तरह का दबाव काम नहीं आएगा । सरकार को जल्द से जल्द पेंशन बहाली का निर्णय लेना चाहिए । अन्यथा सरकार को ही इस बात का नुकसान होगा । रैली के दौरान कर्मचारियों में भारी रोष देखने को मिला । रैली में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया । पूरा दिन पूरा शहर पुरानी पेंशन बहाली के नारों से गूंजा । रैली के दौरान रिटायर कर्मचारी भी उपस्थित रहे । इस मौके पर नरेश ठाकुर सलाहकार नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन व संस्थापक नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ, भरत शर्मा प्रदेश महासचिव, सौरभ वैद प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शशि पाल शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्यामलाल गौतम संविधान पर्यवेक्षक, सुनीता चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूजा सभरवाल संगठन सचिव नित्यानंद प्रदेश मुख्य प्रवक्ता, अनिरुद्ध गुलेरिया, बलदेव बिष्ट उपाध्यक्ष, कन्हैया राम सैनी प्रदेश सलाहकार, राजेंद्र मिन्हास जिलाध्यक्ष कांगड़ा, रजिंदर वर्धन जिला अध्यक्ष बिलासपुर, कुशाल शर्मा जिलाध्यक्ष शिमला, राकेश जिलाध्यक्ष हमीरपुर, अशोक ठाकुर जिलाध्यक्ष सोलन, वीरेंद्र जिंटू जिलाध्यक्ष किन्नौर, विद्यासागर, जिला चंबा के अध्यक्ष सुनील जरियाल, अमित जरियाल, ओमप्रकाश आजाद, निर्मल राज सचिव, पंकज शर्मा मीडिया प्रभारी पवन, अलका, संगठन सचिव घनश्याम, अतिरिक्त महासचिव अंकुर, जिला मंडी के महासचिव प्रवीण धीमान कोषाध्यक्ष टेकचंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शर्मा, महिला विंग अध्यक्ष मंजुला वर्मा, महासचिव वनिता सकलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा शर्मा, होशियार सिंह, नवल, चंद्र, जिला शिमला महिला विंग अध्यक्ष सुनीता मेहता महासचिव रंजना सेखरी जिला सोलन अध्यक्ष रेखा वर्मा अनु शर्मा राज्य उपाध्यक्ष संजीव चलाकर सुभाष शर्मा प्रवक्ता अमित नित्यानंद प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष हेमराज ठाकुर हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा, राज्य उपाध्यक्ष दीपक ओझा सदर ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश सुमिता वंदना अनुशासन समिति के अध्यक्ष अरुण धीमान, पटियाल तथा सभी ब्लॉक अध्यक्ष उनके समस्त कार्यकारिणी व अन्य कर्मचारी साथियों ने भाग लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें