कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा लगाई गई कथक नृत्य कार्यशाला l
BHK NEWS HIMACHAL
कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा 1 व 2 जुलाई को कथक नृत्य की कार्यशाला गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कत्थक स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता जी ने कथक नृत्य की बारीकियां सिखाई l विद्यार्थियों को कत्थक नृत्य का इतिहास, गुरु वंदना, नृत्य व्यायाम, तिहाईया , टुकड़े व मनीष पराशर द्वारा कथक नृत्य में मेकअप व परिधान क्या होता है सिखाए गए l इस कार्यशाला में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया l विद्यार्थियों को संगीत की बारीकियों से रूबरू करवाया तथा कथक नृत्य में गायन, वादन क्या भूमिका निभाता है, इसके बारे में भी ज्ञान बांटा l सभी विद्यार्थियों को कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें