मंगलवार, 19 जुलाई 2022

नगर परिषद सुंदर नगर के वार्ड नंबर एक के लींगडी कस्बा आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा से महरूम है

 नगर परिषद सुंदर नगर के वार्ड नंबर एक के लींगडी कस्बा आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा से महरूम है



BHK NEWS HIMACHAL

सुंदर नगर।

यादविंदर: नगर परिषद सुंदर नगर के वार्ड नंबर एक के लींगडी कस्बा आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा से महरूम है। सुंदरनगर शहर से सटा एरिया सड़क सुविधा ना होने से वहां पर बुजुर्गों और बीमार लोगों को मेन सड़क तक लाने में लोग आज भी पालकी का सहारा लेकर वहां पर पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि क्षेत्र की मीना कुमारी अपने बुजुर्ग सास-ससुर को बीमारी की अवस्था में कुर्सियां या कंधे पर उठाकर सड़क तक पहुंचा रही है। उन्होंने नगर परिषद सुंदरनगर के प्रत्येक वार्ड के हर कस्बे को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है। लेकिन वार्ड नंबर 1 के इस कस्बे को आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा से महरूम होकर रह गया है। बताया कि इस बारे में नगर परिषद से स्थानीय वार्ड पार्षद कल्पना कुमारी से भी इस कस्बे को सड़क सुविधा से जोड़ने की कई बार मांग की जा चुकी है। लेकिन स्थानीय लोगों ने बीच में अड़चनें पैदा कर दी हैं और अपने घरों से आगे सरकारी जमीन से सड़क नहीं निकलने दे रहे हैं। जिससे आगे का कस्बा सड़क सुविधा से महरूम होकर रह गया है। उन्होंने स्थानीय विधायक राकेश जमवाल प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों से इस कस्बे को भी सड़क की सुविधा मुहैया करवाने की मांग की है ताकि किसी भी विकट परिस्थिति में बुजुर्ग बीमार लोगों को सहजता से सड़क के माध्यम से अस्पताल में उपचार के लिए समय रहते पहुंचाया जा सके।



बाइट मीना देवी पीड़ित महिला।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें