मंगलवार, 12 जुलाई 2022

बल्ह की उपजाऊ जमीन (मिनी पंजाब) को एयरपोर्ट के नाम पर ऊजाडने की अपनी जिद्द छोड़कर इसे गेर उपजाऊ जमीन पर वनाया जाये।


बल्ह की उपजाऊ जमीन (मिनी पंजाब) को एयरपोर्ट के नाम पर ऊजाडने की अपनी जिद्द छोड़कर इसे गेर उपजाऊ जमीन पर वनाया जाये।


BHK NEWS HIMACHAL

यादविंदर नेरचौक: आज दिनाक 12 जुलाई को बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के पधाधिकारीयो की बैठक समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया की अध्यक्षता में कन्सा चौक में हुई। बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे बनाने की जिद्द को लेकर मुख्यमंत्री की उस बात का कड़ा विरोध किया गया, जोगिन्दर वालिया ने कहा की हमारे किसान पुत्र श्री जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को मालुम  ही होगा कि प्रदेश मे कुल भूमि का केवल 10 प्रतिशत जमीन पर  खेती-बाडी होती है ओर 70 प्रतिशत जनता को सिधा रोजगार मुहैया कराती हे ओर राज्य की अर्थव्यवस्था मै महत्वपूर्ण भूमिका निभाती  रही है फिर न जाने क्यो बल्ह की ही सोना उगलती उपजाऊ जमीन (मिनी पंजाब) को एयरपोर्ट के नाम पर ऊजाडने की जिद्द पकड़कर  किसानो को बर्बाद करना चाहते हो, एयरपोर्ट को वनाने हेतू ओर अपनी जिद्द को पूरा करने के लिए इसे गेर उपजाऊ जमीन पर भी वनाया जा सकता है । इस वक्तव्य से तो यही प्रतीत होता है कि हिमाचल के मुख्यमंत्री का सिंघासन हिचकोले खा रहा है। सत्ता हाथ से जाती दिख रही है,बल्ह के किसानों से क्या दुश्मनी है और उपजाऊ जमीन को ही बर्वाद करना चाहते हे I दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे की लिस्ट 2020-21 में नाम ही नहीं डाला हे न ही  केंद्रीय वित्त मंत्री ने हवाई अड्डे के लिए बजट तक नहीं दिया है। मुख्यमंत्री श्री जय राम जी इस तरह के हथकंडे न अपनाकर लोगोँ को भयभीत न करें और इस अपनी जिद्द को पूरा करने के लिए गेर उपजाऊ भूमि जाहू क्षेत्र में बनाया जाय जिसमे 80 प्रतिशत हिस्सा मंडी एरिया में पड़ता हे।



कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम चौधरी ने इस बात का कड़ा विरोध करते हुए कहा की सरकार एकतरफा बिना किसानो से बात किये हुए हवाई अड्डे के अंतर्गत आने वाली निजी भूमि पर आजकल राजस्व विभाग के कर्मचारी व अधिकारी बुर्जियां लगा रहें हैं ,समिति पूछना चाहती है यह लोग किसके आदेशानुसार इस घिनौने, हठीलेपन को अंजाम दे रहे हैं। इसके विरोध में माननीय राज्यपाल महोदय को 13 जुलाई,2022 को ठीक 11 बजे एस डी एम बल्ह के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा। 



सचिब श्री नन्द लाल वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर से पूछा हे की बे  बताएं, कि पोंग डेम स्थापितों को आजतक मुआवजा तथा जमीन क्यों नहीं मिला ,भाखड़ा बांध विस्थापितों को उनके आशियाने क्यों नही  मिले, फोरलेन प्रभावित आंदोलन क्यों कर रहे हैं तथा रेलवे से प्रभावित लोगों को चार गुणा मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। दूसरी तरफ बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे की जद में आने वाली भूमि के सर्कल रेट इतने कम क्यों किए गए। मुख्यमंत्री जी बेरोजगार युवकों,वृद्धों ,बेसहारा,दलितों,अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यकों को ब हरे भरे क्षेत्र को उजाड़कर अपना सपना क्यों पूरा करना चाहते हैं। माननीय राज्यपाल जी से समिति अनुरोध करती है कि इस बहुफसली क्षेत्र, पानी,पर्यावरण,जीव जंतुओं,पेड़ पौधों को बचाने के लिए और इस प्रस्तावित हवाई अड्डे को बंजर भूमि पर बनाने के लिए मुख्यमंत्री को कहें। बैठक में नरेंद्र सेन,जय राम सैनी,राजवीर कुमार,चुनी लाल,रोशन लाल,पन्ना लाल,निका राम,ठाकुर दास, जयपाल,सरवन कुमार,प्रेम दास, मोहन लाल,परस राम,जोगिंदर वालिया,प्रेम चौधरी,निका राम,नंद लाल,भवानी सिंह,नन्द लाल वर्मा आदि शामिल हुए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें