सुंदरनगर में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों के उद्घाटन/शिलान्यास।
BHK NEWS HIMACHAL
सुंदरनगर।
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने 62 लाख रुपए की लागत से बने वार्ड नंबर 1 बाड़ी गांव सनोह में बालिका देखभाल संस्थान सुंदरनगर के भवन की प्रथम मंजिल का उद्घाटन और लगभग 1 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जल शक्ति विभाग बाढ़ नियंत्रण कार्य डढयाल खड्ड का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि बालिका देखभाल संस्थान सुंदरनगर की प्रथम मंजिल के उद्घाटन से बालिकाओं को अच्छी सुविधा प्राप्त होगी और दूसरे जिलों में रह रही मंडी जिला की बालिकाएं अब सुंदरनगर में ही आकर रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस संस्थान की बेटियां पढ़ाई, खेलकूद इत्यादि क्षेत्रों में भी अब्बल स्थान प्राप्त कर नाम रोशन कर रही है। साथ ही उन्होंने संस्थान की बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विधायक ने सुंदरनगर शहर के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि सुंदरनगर शहर में लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली योजनाओं का काम युद्ध स्तर पर चला हुआ है। उन्होंने बताया कि ई लाइब्रेरी का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला है, जल्द ही लगभग 20 करोड रुपए की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का जीर्णोद्धार का कार्य पूरा किया जाएगा, सुंदरनगर के सभी परिवारों को सीवरेज से जोड़ने के लिए 19 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि सुंदरनगर शहर में जल शक्ति विभाग की लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं के कार्य युद्ध स्तर पर चले हैं, सुंदरनगर में सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए लगभग 82 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सुंदरनगर के जीर्णोद्धार के लिए 4.5 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है।
साथ ही विधायक ने कहा कि जल्द ही झील के किनारे की सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सुंदरनगर शहर में इंडोर स्टेडियम, फुट ओवर ब्रिज, मातृ शिशु अस्पताल, डायलिसिस यूनिट, पार्किंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और सब-वे बनकर तैयार हो चुका है तथा सिविल अस्पताल सुंदर नगर का दर्जा बढ़ाने से स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सुधार हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें