रविवार, 17 जुलाई 2022

कांग्रेस में पैराशूटी और दल बदलूओं को नहीं मिलेगा टिकट। कांग्रेस ने मंडल स्तर से शुरू की बैठकों का दौर। बूथ स्तर से जन जागरण अभियान का महादेव से किया आगाज। सभी प्रत्याशियों को एक मंच पर लाने का ब्लॉक कांग्रेस नाचन ने किया प्रयास

 कांग्रेस में पैराशूटी और दल बदलूओं को नहीं मिलेगा टिकट।


कांग्रेस ने मंडल स्तर से शुरू की बैठकों का दौर।


बूथ स्तर से जन जागरण अभियान का महादेव से किया आगाज।


सभी प्रत्याशियों को एक मंच पर लाने का ब्लॉक कांग्रेस नाचन ने किया प्रयास।



BHK NEWS HIMACHAL

सुंदर नगर।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन की बैठक  महादेव मंदिर परिसर के समुदायिक भवन में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक के अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर ने की। अलावा कनैड जॉन की भी बैठक आयोजित की गई। विधानसभा चुनाव 2022 को मद्देनजर रखते हुए नाचन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस जनों ने एकजुट होकर पिछले तकरीबन 15 सालों से चले आ रहे सूखे की मार को दूर करने के लिए सभी ने मंडल स्तर से एकजुट होकर बूथ अध्यक्ष प्रभारी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पार्टी को संगठित करके 2022 का चुनाव जीतने को लेकर मंथन किया गया। सभी ने हामी भरी की जिस भी प्रत्याशी को टिकट मिलेगा। सभी उस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने में एकजुट होकर कार्य करेंगे ताकि नाचन सहित समूचे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनाकर सत्तासीन की जा सके। मंडल तारीख की इस बैठक में विभिन्न भूत के अध्यक्षता में ने भी अपने विचार साझा किए और कहा कि कांग्रेस पार्टी में दल बदल कर आने वाले किसी भी पैराशूटी को टिकट नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के आह्वान पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे के आधार पर जो प्रत्याशी सर्वश्रेष्ठ आंका जाएगा। उसे टिकट दिया जाएगा इस बात को लेकर भी सब ने एकजुट होकर हांमी दर्ज करवाई और कहा कि जिस किसी भी प्रत्याशी को टिकट मिलेगा। नाचन से सभी कांग्रेसी जन एकजुट होकर उसकी जीत सुनिश्चित करवाने के लिए आगे आएंगे। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि कांग्रेस पार्टी और विभिन्न अग्रणी संगठनों से जुड़े हुए लंबे समय से कर्मठ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को ही टिकट दिया जाएगा। ना कि जो पैराशूटी बनकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं उनको नहीं। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर किशोरी वालिया ब्रह्म दास चौहान दामोदर दास  नरेश कुमार संजू डोगरा केसरी लाल प्रेमलाल गुड्डू सीमा चंदेल दमयंती ठाकुर मनीष शर्मा निका राम चौधरी  भगत राम ओपी भारद्वाज प्रेम सिंह ठाकुर ओपी भंडारी नीटु वालिया दुर्गादास कुशाल राघवा नरपत राम भक्त राम रमेश कुमार उर्फ लारा धनीराम रमेश कुमार दिनेश कुमार कैप्टन हल्का राम गुरीया राम भूपी कराटे रूपलाल डोगरा बसंत सिंह कसवाल लियाकत अली राजूराम  सोहन लाल वीरेंद्र भुवनेश्वर लाल रोशन लाल सभी बुथो के प्रधान और उनकी कार्यकारिणी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व अन्य सभी अग्रणी संगठनों के पदाधिकारीयो और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें