सोमवार, 18 जुलाई 2022

जल रक्षक संघ की खंड स्तरीय बैठक हई आयोजित अपनी लंबित पड़ी मांगो को जल्द पूरा करने को लेकर जल रक्षकों ने अल्टीमेटम दे दिया है

जल रक्षक संघ की खंड स्तरीय बैठक हई आयोजित अपनी लंबित पड़ी मांगो को जल्द पूरा करने को लेकर जल रक्षकों ने अल्टीमेटम दे दिया है



BHK NEWS HIMACHAL


यादविंदर (रामपुर) अपनी लंबित पड़ी मांगो को जल्द पूरा करने को लेकर जल रक्षकों ने अल्टीमेटम दे दिया है। आज जल रक्षकों ने एसडीएम रामपुर के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमे उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अगले 15 दिनों के भीतर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वे काम छोड़कर हड़ताल पर उतारु हो जाएंगे। आज पुराना बस अड्डे के समीप जल रक्षक संघ की खंड स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष सत्या देवी



ने की। संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने चिंता जताते कहा कि प्रदेश भर में 1 हजार से अधिक, जबकि रामपुर मंडल में 80 से अधिक जल रक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप चलाने में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संघ की विभिन्न मांगों को विभिन्न मंचों के माध्यम से प्रदेश सरकार और जल शक्ति विभाग के समक्ष उठाया जा रहा है, लेकिन उनकी मांगों को लेकर कोई गौर नहीं किया जा रहा। जल रक्षक वर्षों से



सरकार से मानदेय में वृद्धि करने, अनुबंध में शामिल करने की अवधि को 12 वर्ष से घटाकर आठ वर्ष करने और जल रक्षकों को पूर्ण रूप से जल शक्ति विभाग में मर्ज करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन न सरकार कोई सुनवाई कर पा रही है और न ही जल शक्ति विभाग बैठक में सभी सदस्यों ने निर्णय लिया किया अब जल रक्षकों को निर्णायक लड़ाई लड़नी पड़ेगी। संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम रामपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को रहे ।



ज्ञापन भेज उक्त मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है। उन्होंने चेताया कि यदि 15 दिन में जल रक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो जल रक्षक प्रदेशव्यापी स्तर पर काम बंद करेंगे और पूर्ण रूप से हड़ताल का रुख अपना लेंगे, जिसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार होगी। इस मौके पर गोपाल चंद शर्मा, पवन कुमार, राजेंद्र सिंह, सत्या देवी, तारमणी, यशवंत, साहिल, कुलदीप, अनिल सहित अन्य मौजूद




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें