रविवार, 10 जुलाई 2022

एकल अभियान संभाग उत्तर हिमाचल की संभाग कार्य समीक्षा बैठक मारण्डा पालमपुर में सम्पन हुई

 एकल अभियान संभाग उत्तर हिमाचल की संभाग कार्य समीक्षा बैठक मारण्डा पालमपुर में सम्पन हुई ।


BHK NEWS HIMACHAL

आज दिनाँक 10.07.2022 को संभाग उत्तर हिमाचल की संभाग कार्य समीक्षा बैठक संभाग अध्यक्ष श्री सुभाष जरयाल जी की अध्यक्षता में सम्पन हुई। यह सुबह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चली । इस बैठक में संभाग टोली , समिति पूर्ण रूप से उपस्थित रही। इस बैठक का शुभारंभ ॐ हनुमान चालीसा के साथ किया गया। और बैठक में परिचय,अनोपचारिक  रिपोर्टिंग सभी प्रकार की समीक्षा की गई । सभी विषय प्रमुख ने भी अपने अपने विषय की रिपोर्ट प्रस्तुत की ओर आगमी क्या क्या कार्य करने है उसकी योजना बनाई गई। ग्राम स्वराज के माध्यम से एकल सप्ताह मनाया जा रहा है। अभुदय खेल प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा हुई कैसे टीम तैयार करनी है और कब तक खले सम्पन करने है। 



समन्वय बैठक के बारे में भी विस्तार से बताया है। रिपोपन विद्यालय के बारे में चर्चा की गई और 25 जुलाई से पहले उसकी नवीन SIF तैयार करके उन विद्यालय को ओपन कर दिया जएगा, गूगल फॉर्म के बारे में योजना बनाई गई की जो सेवाव्रती उस संच में उसकी प्रमुख जिम्मेदारी है उस उस संच के सभी गूगल फॉर्म भरे जाए, वीडियो ग्राफी के लिए एक ग्रुप बनाया जयेगा ओर उसमे सलेक्टिड वीडियो भेजी जाएगी ताकि केंद्र को समय पर वीडियो प्राप्त हो सकें। CTM, CTY SSP, के बारे में भी चर्चा की गई, आगमी महिला विभाग के अंचल शाह:  वर्ग होंगें उसकी भी योजना बनाई गई।,  राक्षबन्धन का त्यौहार आ रहा है और उसके लिए  स्वयं कार्यकर्ता ,व् महिला समिति के माद्यम से राखी बनाई जाए  उसकी योजना बनाई गई। संभाग उपाध्यक्ष के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को कार्य करने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और अंत में संभाग अध्यक्ष जी के द्वारा सभी कार्यकर्ता को आगामी कार्य करने लिए उत्साह बढ़ाया ओर मार्गदर्शन दिया और बैठक को विजय महामन्त्र के साथ बैठक को पूर्ण किया गया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें