रविवार, 10 जुलाई 2022

हिमाचल किसान सभा बल्ह का आज दिनांक 10 जुलाई 2022 को हिमाचल किसान सभा बल्ह इकाई का खंड सम्मेलन नेरचौक में संपन्न हुआ

 हिमाचल किसान सभा बल्ह का आज दिनांक 10 जुलाई 2022 को हिमाचल किसान सभा बल्ह इकाई का खंड सम्मेलन नेरचौक में संपन्न हुआ



BHK NEWS HIMACHAL

यादविंदर: (नेरचौक) हिमाचल  किसान सभा बल्ह  का आज दिनांक 10 जुलाई 2022 को हिमाचल किसान सभा बल्ह इकाई का खंड सम्मेलन नेरचौक में संपन्न हुआ! साथी  कुशाल भारद्वाज अध्यक्ष हिमाचल किसान सभा जिला कमेटी ने विशेष रूप से भाग लिया ! सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए साथी भारद्वाज ने सरकार द्वारा लागू की गई वैश्वीकरण की नीतियों का विरोध किया जिसके चलते  केंद्र सरकार लगातार किसानों पर हमले कर रही है और किसान विरोधी नीतियां को लागू कर रही है! एक प्रयास 2015 में इस सरकार ने किया जिससे भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में भारी बदलाव किया गया था, किसानों के दबाव के चलते केंद्र सरकार को वह अध्यादेश वापस लेना पड़ा था! उसके बाद 2021 में 3 कृषि कानून किसानों की जमीन हड़पने के लिए लाए परंतु देश भर के किसानों ने एकजुट होकर के संघर्ष किया और वह तीनों कानून सरकार को वापस लेने पड़े! एक तरफ देश में बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है बेरोजगारी बढ़ रही है दूसरी तरफ केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून बना रही है! 



मजदूर विरोधी कानून बना रही है ! और जनता पर टैक्स काभारी बोझ थोपा जा रहा है दूसरी तरफ पूंजी पतियों को भारी मुनाफा पहुंचाया जा रहा है , इस स्थिति से निपटने के लिए  किसानों की एकजुटता जरूरी है , संघर्ष को मजबूत करना जरूरी है, संगठन को मजबूत करना जरूरी है , ताकि सरकार  जो सार्वजनिक क्षेत्र  बेच रही है उसकी बिक्री पर लगाम लगाई जा सके! एमएसपी पर कानून बनवाया जा सके और रोजगार पैदा करने के अवसर बढ़ाया जा सके ! सरकार के हमलों की इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में फोरलेन में किसानों को  ओने पौने रेट पर मुआवजा दिया जा रहा है और जमीनों को हड़प्पा जा रहा है दूसरी तरफ बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए 3000 बीघा मल्टीक्रॉप लैंड को तबाह करके हजारों किसानों को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है! किसानों को संगठित होकर इसका जवाब देना होगा तभी जमीन की रक्षा की जा सकती है! साथी परस राम ने पिछले 3 सालों के कार्यो की रिपोर्ट रखी और बताया कि राज्य सरकार आवारा पशुओं, टमाटर उत्पादकों और नकदी फसलों को उगाने वाले किसानों की समस्यों को सुलझाने में असफल रही है उस पर चर्चा में साथी राम जी साथी नंदलाल  वर्मा, प्रेम दास चौधरी, साथी सुरेंद्र  सेन ने चर्चा में भाग लिया और बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे पर सरकार जो  एक तरफा बढ़ रही है उसकी निंदा की और गैर कानूनी ढंग से कुछ लोग किसानों की मिल्कियत जमीन में बुर्जिआं गाड़ रहे हैं जिसकी कठोर निंदा की गई और इस बाबत 13 तारीख को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा ! सम्मेलन में साथी प्रेमदास चौधरी को अध्यक्ष, राम जी को सचिव, परस राम और जोगेंदर वालिया उपाध्यक्ष,  नंदलाल वर्मा  को सह सचिव और सुरेंद्र सेन को सचिव चुना गया ! इसके अलावा हेमराज वालिया , नरेश कुमार , चुनीलाल, गुलाम रसूल, परमानंद , रोशन लाल और राजीव रूपल को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया ! 17 जुलाई को किसान सभा का जिला का सम्मेलन होगा जिसमें सभी कार्यकारिणी के साथी भाग लेंगे




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें