फ़ॉलोअर

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए राजकीय वरिष्ठ बाल माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर से खिलाडिय़ों का एक दल रवाना हुआ

 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए राजकीय वरिष्ठ बाल माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर से खिलाडिय़ों का एक दल रवाना हुआ



BHK NEWS HIMACHAL

सुंदरनगर।

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए राजकीय वरिष्ठ बाल माध्यमिक

पाठशाला सुंदरनगर से खिलाडिय़ों का एक दल रवाना हुआ। स्कूल

प्रिंसिपल डीसी चौहान ने दल को हरी झंडी देकर रवाना किया।

उन्होंने जानकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला सुंदरनगर से

हॉकी, बास्केटबाल फुटबाल हैंडबाल, जूडो सहित अन्य विभिन्न मेजर

गे ज में बच्चे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए

रवाना हुए हैं और इस प्रतियोगिता का आयोजन मंडी जिला के सरकाघाट

में 26 से लेकर 28 अगस्त तक किया जा रहा है। जिसमें सुंदरनगर से

सूरज, आदित्य, तेजिंदर, अभिषेक ठाकुर, शिवांश, लक्की, हिमांशु,

दिवेश, सूर्य सकलानी, शिवांश जमवाल, अमित शर्मा, सचिन, संतोष, प्रत्यूष,

आयुष, विजय कुमार, अंशुल, विजय, पुष्पराज, कार्तिकेय, अंशुल, विनीत

शर्मा, शिवांश से,न अनीश, शिवांश, अनिकेत सोनी, कौशिक वर्मा,

योगेश कुमार, विश्वजीत, अंकुश, अंकित ठाकुर, अमित, अभिषेक,

अभिषेक, अंकुश समेत 40 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें

डीईप्ी मान सिंह ठाकुर, पीईटी नरेंद्र, परस राम शामिल रहे।

एसएमएसी के प्रधान एचसी बनयाल समेत तमाम स्टाफ ने बच्चों को बधाई

दी है।

बाइट प्रिंसिपल



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें