सुंदर नगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सुंदरनगर से मिला
BHK NEWS HIMACHAL
सुंदर नगर।
सुंदर नगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सुंदरनगर से मिला और पिछले 1 माह से भूस्खलन से सलापड ततापानी मार्ग पर क्याणा आहन में बंद पड़ी सड़क की बहाली को लेकर कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने बताया कि अगर शीघ्र ही बंद पड़ी सड़क को बहाल नहीं किया गया। तो मजबूर होकर ग्रामीणों को आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ेगा और इसके लिए विभाग प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी। क्षेत्र के बच्चे और स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर क्षमता से अधिक जलमार्ग के माध्यम से आने जाने को विवश हैं। अगर कोई भी अनहोनी घटना इस दौरान घटित होती है तो सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा। उन्होंने बताया कि जलमार्ग के माध्यम से भी वोट में 40 की जगह पर 80 से अधिक लोग बैठा कर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें