लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल निहरी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया
BHK NEWS HIMACHAL
लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल निहरी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया जिसमें क्लास नर्सरी से क्लास दसवीं तक के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई गयीं जिसमें एक्स सर्विसमैन श्री बोधराज जी इस राष्ट्रीय खेल दिवस के मुख्य अतिथि रहे दिन की शुरुआत प्रधानाचार्यश्री बलदेव की भाषण से शुरू हुई उन्होंने बचों को राष्ट्रीय खेल दिवस को मनाने के उदेश्य के विषय मे बताया और मेजर ध्यानचंद के विषय मे भी बताया की क्यों उन्हें हॉकी का जादूगर कहां गया और साथ ही मेजर ध्यानचंद जी की जीवनी पर भी प्रकाश डाला।और साथ ही उन्होंने मुख्य अतिथि जी का भी स्वागत किया कि उन्होंने अपना कीमती समय हमारी स्कूल को दिया तत्पश्चात स्कूल में बहुत सारी खेलकूद प्रतियोगिताएं भी करवाई गई जिसमें स्प्रिंट रेस , फ्रॉग रेस ,बैलून रेस , बनाना रेस, स्पून रेस
आदि प्रियोगिताये कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवी तक करवाई गयीं और कक्षा छठवीं से कक्षा दसवीं तक हाउसवाइज प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें वॉलीबॉल वो लंगडी रेस प्रमुख रहे वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला स्वामी विवेकानंद व अब्दुल कलाम हाउस के बीच में हुआजिसमें अब्दुल कलाम हाउस विजयी रहा
स्कूल के प्रधानाचार्य ने इन सभी बच्चों की प्रतिभाओं को देखते हुए इन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।साथ ही मुख्य अतिथि जी ने भी इनका भरपूर सहयोग व हौसला बढ़ाया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें