फ़ॉलोअर

रविवार, 25 सितंबर 2022

पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने बेटे अभिषेक को चुनाव में उतारने का किया एलान। बोले प्रदूषण हमने नही जिन्होंने फैलाया उन्हें जनता देगी चुनावो में जबाब पार्टी में पिछले पांच सालों में तिरस्कार होने से लिया फैसला

 पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने बेटे अभिषेक को चुनाव में उतारने का किया एलान।


बोले प्रदूषण हमने नही जिन्होंने फैलाया उन्हें जनता देगी  चुनावो में जबाब 


पार्टी में पिछले पांच सालों में तिरस्कार होने से लिया फैसला



BHK NEWS HIMACHAL

, सुंदरनगर।


पूर्व वन मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रूप सिंह ठाकुर का कहना है कि

2017 में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आदेश के बाद चुनाव नहीं लड़ा है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह, राम लाल व उस समय के महामंत्री प्रभारी

समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के आग्रह पर चुनाव नहीं लड़ा था।

पार्टी के कहा कि रूप सिंह आपको टिकट नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि

भाजपा की सरकार प्रदेश में बनने के बाद बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।

उन्होंने सुकेत जागरण मंच सुंदरनगर के सम्मेलन में जनसभा को संबोधित करते

हुए कहा कि पार्टी में जितना तिरस्कार पिछले पांच सालों में हुआ है। इतना

आज तक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी हमने खड़ी की और चुनाव जीतने

के बाद जब कार्यकर्ता काम करवाने के लिए गए तो यह कहकर काम नहीं किए गए

कि आप लोग रूप सिंह ठाकुर के आदमी हो। उन्होंने कहा कि अब समय आया गया कि

अब रूप सिंह ठाकुर के आदमी विस चुनाव 2022 में अभिषेक ठाकुर को अपना

आर्शीवाद देंगे।  उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक ने सीएम की जनसभा में

यहां तक कह दिया था कि पिछले 40 वर्षो से सुंदरनगर की राजनीति में

प्रदूषण हो गया था। उन्होंने कहा कि विधायक ने यह भी आरोप लगाए कि

सुंदरनगर में राजनीतिक प्रदूषण आप लोगों ने किया। इसलिए अब तय किया है कि

अभिषेक ठाकुर को आगे लाया है। उन्होंने कहा कि हमने सड़कों और इमारतों

कभी भी रिपेयर या नवीनकरण के पत्थर नहीं लाए है। उन्होंने कहा कि आज भी

जनता की सेवा के लिए अभिषेक ठाकुर का फोन खुला रहता है और आप लोगों का

आर्शीवाद मिला तो उस समय भी खुला ही रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर की जनता

को शुद्ध पानी न मिलना जनता की सेहत के लिए अच्छा नहीं है और न ही दूसरे

काम के लिए ठीक है। अगर जनता ने आर्शीवाद दिया तो इस समस्या का

प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाएगा। उन्होंने भारी बारिश होने के

बावजूद भी कार्यकर्ता कार्यक्रम में आए है। जिसके लिए उन्होंने आभार

जताया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें