मोरबी हादसे पर काग्रेस पार्टी जन संवाद मंच के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष जी एल शर्मा ने दी प्रतिक्रिया
मोरबी हादसे पर काग्रेस पार्टी जन संवाद मंच के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष जी एल शर्मा ने दी प्रतिक्रिया
BHK NEWS HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा)-:गुजरात शहर में रविवार की शाम माच्छू नदी पर बना केबल पुल टूटने से महिलाओं और बच्चों समेत 140 लोगों की मौत हो चुकी है।अधिकारियों के अनुसार, यह पुल करीब एक सदी पुराना था। जिसकी मरम्मत और नवीनीकरण कार्य के बाद हाल ही में इसे जनता के लिए खोला गया था।अधिकारियों ने कहा कि जनता के लिए चार दिन पहले ही फिर से खोले गए इस पुल पर लोगों की काफी भीड़ थी,उन्होंने बताया कि पुल शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया। काग्रेस जन संवाद मंच के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष जी एल शर्मा ने इस हादसे में हुई मौतों पर दुःख तथा अपनी संवेदना प्रकट की है और कहा कि उन कि आत्मा को शांति प्रदान करे भगवान, साथ ही कांग्रेस जन संवाद मंच के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने गुजरात सरकार के रेवेये पर भी सवाल उठाए है।अब जब इतना बड़ा हादसा हुआ है इसका जिम्मेदार कौन है और किसी जिम्मेदारी है गुजरात सरकार अब कह रही है कि हमको तो इस पुल के खुलने का कोई पता नहीं है। अगर यहीं हादसा कॉग्रेस पार्टी के दौरान हुआ होता तो केंद्र की मोदी सरकार इस पर भी राजनीति करने से पीछे नहीं हटती। क्योंकि आज तक बी जे पी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि वह लाशों पर ही राजनीति करती है। कांग्रेस जन संवाद मंच हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष जीएल शर्मा ने कहा कि हम लोग इस हादसे के लिए गुजरात की बीजेपी सरकार को ही पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हैं जिनको यह पता नहीं था कि यह पुल कब खुला है और कैसे खुला है क्यों बिना सरकार की अनुमति के कोई पुल को नहीं खोल सकता था। क्या गुजरात बी जे पी के मुख्यमंत्री सोए हुए थे। हम लोग केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार गुजरात सरकार पर कड़ा से कड़ा एक्शन लें ताकि भविष्य में ऐसा हादसा ना हो सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें