मंडी के सेरी चाननी पर जेबीटी प्रशिक्षुओं ने अपने धरने को सातवें दिन भी जारी रखा।
BHK NEWS HIMACHAL
मीडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सबीर खान ने कहा कि पिछले सात दिन से प्रशिक्षु कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं और शिक्षा विभाग से जेबीटी टेट से बीएड को बाहर करने की गुहार लगा रहे हैं। पिछले कल धर्मशाला में जेबीटी प्रशिक्षुओं को बोर्ड के चेयरमैन से आश्वासन मिला है कि वह एक बार दोबारा प्रारंभिक शिक्षा विभाग को पत्र भेजेंगे, ताकि प्रशिक्षुओं की समस्या का हल हो सके, लेकिन अंतिम फैसला शिक्षा विभाग का ही रहेगा। इस पर जेबीटी संघ का कहना है कि फैसला किसी का भी हो इसे रद्द करना ही एक मात्र विकल्प है इससे कम कुछ भी मान्य नहीं क्योंकि जेबीटी टेट में बीएड को लाने से जेबीटी/डी एल एड के हक को छीना जा रहा है। एक ओर तो शिक्षा बोर्ड धर्मशाला खुद ही डीएलएड कोर्स करवा रहा है और दूसरी ओर दोगला रवैया अपनाते हुए बीएड डिग्रीधारकों को जेबीटी टेट में मान्य कर जेबीटी के अधिकारों को कुचल रहा है। अतः या तो शिक्षा विभाग अपने इस फ़ैसले को वापिस ने अन्यथा जिस प्रकार कक्षाओं का बहिष्कार किया जा रहा है उसी प्रकार परीक्षाओं का बहिष्कार भी किया जाएगा तथा शिक्षण संस्थानों में ताला जड़ने से भी गुरेज नहीं किया जायेगा।
जिला अध्यक्ष सबीर खान ने प्रदेश के जेबीटी अभ्यर्थियों को संदेश देते हुए कहा है कि समय रहते अपने हक के लिए आगे आएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें