जेबीटी प्रशिक्षुओं ने अपने धरने के छटे दिन नई जिला कमेटी का गठन किया और सेरी मंच से लेकर उप निदेशक (प्राथमिक शिक्षा विभाग) कार्यालय तक रोष रैली निकाल ज्ञापन पत्र सौंपा।
मीडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आरती कटारिया ने बताया कि धरने के छटे दिन नई जिला कमेटी का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसहमति से 11 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव हुआ। जिसमें सबीर खान को जिला अध्यक्ष, जिला सचिव तुषार, उपाध्यक्ष कुशाग्र, सह सचिव साक्षी, कोषाध्यक्ष सेजल और मीडिया संयोजक पायल और रितेश को चुना गया।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सबीर खान ने कहा कि प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से हाल ही में जेबीटी टेट में बीएड डिग्री धारियों को भी पात्र माने जाने के विरोध में आज सेरी मंच से लेकर उप निदेशक (प्राथमिक शिक्षा विभाग) कार्यालय तक रोष रैली निकाली गई तथा 300 से अधिक हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन पत्र प्रारंभिक शिक्षा निदेशक , शिमला को प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक के माध्यम से सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जेबीटी टेट के लिए जो आवेदन प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मांगे गए हैं वे सीधा सीधा डी एल एड प्रशिक्षुओं के खिलाफ है। जेबीटी टेट में बीएड को लाने से जेबीटी/डी एल एड के हक को छीना जा रहा है। एक ओर तो शिक्षा बोर्ड धर्मशाला खुद ही डीएलएड कोर्स करवा रहा है और दूसरी ओर दोगला रवैया अपनाते हुए बीएड डिग्रीधारकों को जेबीटी टेट में मान्य कर जेबीटी के अधिकारों को कुचल रहा है। अतः वे जेबीटी विरोधी अपने इस फैसले को वापिस ले और जेबीटी टेट को पहले की तरह ही करवाए जिसमें कोई अन्य पात्र ना हो।
रोष रैली के दौरान जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, मंडी (DIET- District Institution of Education and Training, Mandi) के प्रशिक्षुओं सहित जिले के 4 अन्य निजी संस्थानों (जागृति कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, करिश्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, विजय मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन) के सैंकड़ों प्रशिक्षु शामिल रहे।
उन्होनें कहा कि जेबीटी संघ द्वारा ये लड़ाई पहले भी बड़ी मुस्तैदी से लड़ी जा रही थी और आगे भी नवनिर्वाचित कमेटी प्रशिक्षुओं को एकजुट करते हुए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें